मेरिट सूची में चयन होने पर मिलेगा प्रवेश
विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए होगी लिखित परीक्षा

मंडला. विभागीय विशिष्ट विद्यालयों के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन 29 जनवरी से प्रांरभ है। कक्षा 6वीं एवं 9 वीं के प्रवेश के लिए संस्थाओं में मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु वे ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिन्होंने कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। बोर्ड परीक्षा न होने के कारण न्यूनतम बी ग्रेड प्राप्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षाफल घोषित न होने की स्थिति में संस्था प्रमुख द्वारा कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में अध्ययनरत् होने के प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना मान्य होगा। लेकिन अर्हता परीक्षा कक्षा 5 वी एवं 8 वीं में अंक प्राप्त होने पर तथा इस प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में चयन होने पर अंतिम प्रवेश देय होगा। जानकारी के अनुसार आवेदन करने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा एमपीऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप एमपीऑनलाईन पोर्टल पर 29 जनवरी से डिस्प्ले किया गया है। कक्षा 6वीं एवं 9 वीं के प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
---------------------------------------------------
२४ से २६ अप्रैल को मलेगा आदि उत्सव
मंडला. आदिवासी संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए जिले के ऐतिहासिक स्थल रामनगर में इस वर्ष मध्यप्रदेश टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के तत्वाधान में 24 अप्रैल से 26 अप्रैल को आदि उत्सव रामनगर में आयोजित किया जाएगा। अप्रैल माह में होने वाले आदि उत्सव की तैयारियों के लिए कलेक्टर सूफिया फारूकी वली के मार्ग निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत द्वारा रामनगर स्थित किले का भ्रमण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर सूफिया फारूकी वली द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त संबंध में सर्व विभाग प्रमुखों को आदेशित किया गया है कि आदि उत्सव के आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार कर टीएल की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। रावत ने रामनगर स्थित किले में आयोजित होने वाले आदि उत्सव की तैयारियों की रूपरेखा निर्धारित करते हुए उत्सव के आयोजन स्थल संबंधी मुख्य गतिविधियों के संचालन के लिए उचित व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत होने वाले विवाह के लिए आए जोडों की उचित व्यवस्था, उनके साथ आने वाले सगे संबंधियों की व्यवस्था करने एवं जनसामान्य, ग्रामीणों की पीने के पानी, खाने एवं उनके बैठने की उचित व्यवस्था करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंनें कहा कि आयोजित स्थल का समतलीकरण होना आवश्यक है। जिसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाए जाने के लिए निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज