script6 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार | Accused of absconding murder arrested for 6 years | Patrika News

6 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

locationमंडलाPublished: Nov 17, 2019 11:42:17 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

उड़ीसा भाग रहे आरोपी को घेराबंदी से पकड़ा पुलिस ने

woman and daughter murder by sister in law lover

woman and daughter murder by sister in law lover

मंडला। थाना बिछिया में प्रार्थी राजेश कोकडिय़ा ने वर्ष 2014 में रिपोर्ट लिखाई थी घर के पिछवाड़े में एक महिला का शव झाडिय़ोंं मे पड़ा हुआ है। महिला के शव में उसका सिर धड़ से अलग है। प्रार्थी की शिकायत पर मामला कायम कर पंजीबद्ध किया गया और बिछिया पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। उक्त मामले में आरोपी फूलचंद मरावी एवं सुरेश उर्फ गोलू मरावी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन अपराध का अन्य आरोपी बनारसीलाल वर्मा घटना के दिनांक से ही फरार था । घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने विशेष निर्देश जारी किए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा और बिछिया एसडीओपी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें बिछिया थाना प्रभारी अमृत तिग्गा, प्रधान आरक्षक जय पंडित, संतोष, आरक्षक अरविंद बर्मन, अंबिका को विशेष निर्देश दिए गए।
बिछिया पुलिस ने बताया कि अन्य राज्यों में जाकर आरोपी बनारसी लाल वर्मा की तलाश की गई और वह पुलिस से लगातार लुकाछिपी करता रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा रायपुर भिलाई मेंं भी दबिश दी लेकिन आरोपी वहां से भी फरार होने में सफल रहा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भिलाई से भारी वाहन टेलर लेकर उड़ीसा की ओर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और आरोपी ने पुलिस से भागने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेलर की रफ्तार बढ़ा दी और उड़ीसा की ओर भागने लगा। अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिस टीम ने टेलर को रोका लेकिन आरोपी वहां से भी कूद कर भागने में सफल रहा। अंत में घेराबंदी के जरिए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान महिला की हत्या करना कबूल किया। पुलिस टीम ने छह साल से फरार चल रहे हत्या के मुख्य आरोपी बनारसीदास वर्मा को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो