scriptAfter digging a large part of the road, debris was left on the road it | सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा | Patrika News

सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा

locationमंडलाPublished: Nov 13, 2022 01:11:01 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

रोजाना यातायात हो रहा दुर्भर

सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा
सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा

मंडला. शहर के कृषि उपज मंडी के पास मॉडल सड़क के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद मलबे को बीच सड़क में ही छोड़ दिया गया है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन जहां अचानक इस मलबे के ढेर के कारण उनके वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। वहीं ट्रक, बस आदि बड़े वाहन अपने साइड से न निकलकर गलत साइड से वाहन निकालने मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कृषि उपज मंडी के पास मॉडल सड़क के बीचों-बीच नगरपालिका द्वारा बिछाई गई नल-जल योजना की पाइप लाइन में लीकेज आ गया था जिससे नगरपालिका द्वारा इसमें सुधार के लिए करीब 6 से 7 फिट की गहराई कराकर पाईप लाईन में सुधार कराया गया। सुधार के बाद किए गए गड्ढे निकले मलबे को मुख्य मार्ग से हटाना जरूरी नहीं समझा गया। चिलमन चौक से पुराने डिण्डौरी नाका तक मॉडल सड़क का निर्माण कराया गया है। सड़क के बीचों-बीच बड़े डिवाईडर भी बनाए गए हैं, ताकि अपनी-अपनी साइड से वाहनों की आवाजाही हो सके, लेकिन नगरपालिका द्वारा मॉडल सड़क में मलबे का ढेर छोड़ दिए जाने से अब यहां बड़े वाहन डिंडोरी की ओर जाने के लिए बायी ओर से न निकलकर डिवाइडर के दायीं ओर से आगे बढ़ रहे हैं। इससे जहां यहां लगातार यातायात बाधित होने की समस्या बनी रहती है वहीं दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.