मंडला

अक्षय तृतीय 7 को, अबूझ मुहूर्त में खूब बजेगी शहनाई

सोना-चांदी खरीदना होगा लाभकारी

मंडलाMay 02, 2019 / 06:31 pm

amaresh singh

अक्षय तृतीय 7 को, अबूझ मुहूर्त में खूब बजेगी शहनाई

मंडला। इस बार अक्षय तृतीया 7 मई को है। इस दिन शाम 4.46 से रात 2.20 बजे तक मृगशिरा नक्षत्र के साथ चंद्र मिथुन राशि में रहेगा। इस दौरान शादियों के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में इस दिन शहर में खूब शादियां होंगी। पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया 6 मई की रात 3.23 बजे से लग जाएगी, लेकिन उदया तिथि के कारण इसका मान 7 मई को सुबह 5.28 बजे सूर्योदय के साथ होगा। इस दिन अक्षय तृतीया रात 2.30 बजे तक रहेगी।


दान का मिलेगा लाभ
पंडित विजेन्द्र पाठक ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सतकर्म और दान का फल भी अत्यधिक मिलता है। इस दिन सुबह स्नान के बाद पंच देवों का पूजन कर भोजन, घट, छाता, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।


दोपहर में सोना-चांदी खरीदना होगा लाभकारी
7अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए यूं तो मुहूर्त या समय देखने की जरूरत नहीं है, लेकिन लग्न के हिसाब से किए गए शुभ कार्य ज्यादा फलदायी होंगे।
7सुबह 6 से 7.35 बजे वृष लग्न में जमीन जायदाद सम्बंधी अनुष्ठान लाभकारी रहेंगे।
7दोपहर 12.21 से 2.35 बजे सिंह लग्न में सोना-चांदी खरीदना परिवार में सम्पन्नता लाएगा।
7शाम 5 से 6.30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में वाहन खरीदने और दुकान खोलने जैसे कार्य लाभकारी रहेंगे।
7शाम 7.04 से रात 9.21 बजे वाहनों के साथ सोना-चांदी खरीदा जा सकेगा।
7रात 1.14 से 2.20 बजे कुंभ लग्न रहेगा, लेकिन रात्रि काल होने के कारण यह व्यवहारिक नहीं होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.