scriptAll departments should give roster wise information about vacant posts | सभी विभाग एक सप्ताह में अनुकंपा के रिक्त पदों की रोस्टरवार जानकारी दें | Patrika News

सभी विभाग एक सप्ताह में अनुकंपा के रिक्त पदों की रोस्टरवार जानकारी दें

locationमंडलाPublished: Jul 09, 2023 04:13:00 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सभी विभाग एक सप्ताह में अनुकंपा के रिक्त पदों की रोस्टरवार जानकारी दें
सभी विभाग एक सप्ताह में अनुकंपा के रिक्त पदों की रोस्टरवार जानकारी दें

मंडला. जिला योजना भवन में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ.. सलोनी सिडाना ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, लाड़ली बहना योजना, अनुकंपा नियुक्ति, मूंग-उड़द पंजीयन, खाद-उर्वरक भंडारण की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएचई एवं खाद्य विभाग द्वारा प्रकरणों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले विभागों को संतुष्टि प्रतिशत बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग आगामी एक सप्ताह में वर्गवार एवं रोस्टरवार अनुकंपा के लिए रिक्त पदों की जानकारी दें तथा अनुकंपा नियुक्ति विशेष प्रयासों एवं सहानुभूति के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले विभागों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सभी सीएमओ एवं सीईओ जनपद के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विगत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में मंडला जिले के निर्वाचन संबंधी प्रेजेन्टेशन एवं निर्वाचन संबंधी किए जा रहे कार्यों को आयोग द्वारा सराहा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.