scriptक्रमोन्नति वंचित शिक्षकों में रोष | Anger among teachers deprived of promotion | Patrika News
मंडला

क्रमोन्नति वंचित शिक्षकों में रोष

बीईओ से की मुलाकात कर जल्द कार्रवाई करने रखी बात

मंडलाAug 07, 2021 / 04:28 pm

Mangal Singh Thakur

क्रमोन्नति वंचित शिक्षकों में रोष

क्रमोन्नति वंचित शिक्षकों में रोष

नैनपुर. सहायक आयुक्त मंडला द्वारा 375 प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति सूची जारी की गई। जिसे लेकर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर क्रमोन्नति सूची जारी करने के लिए विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि नैनपुर ब्लॉक सहित जिले के शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले से जारी चेकलिस्ट के अनुसार सारे आवश्यक प्रपत्र दो से चार बार तक जमा किया गया। इसके बाद भी स्थापना बाबू की लापरवाही के कारण जिले भर के बहुत सारे शिक्षक क्रमोन्नति से वंचित रह गए। इस संबंध में सहायक आयुक्त मंडला से फोन पर बात करने पर उन्होंने शिक्षकों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों की क्रमोन्नति पर ठोस कार्रवाई प्रारंभ नहीं होती तो मजबूरन एसोसिएशन पूरे जिले में आंदोलन करने को विवश होगा। नैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा के दौरान ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री भारत विक्रम, अमर सिंह चंदेला, धनीराम कुंजाम गिरानी उडावी, लोकचंद मरकाम, नंदकुमार जंघेला, विष्णु भूमिया, अनिल दिहारी, देवसिंह कुशराम, संतोष सैयाम, तरला पंद्रो, रंजना सोरले, संगीता परते, कुंजलता कुलस्ते, संजना धुर्वे, संगीता धुर्वे, संजीव सोनी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Mandla / क्रमोन्नति वंचित शिक्षकों में रोष

ट्रेंडिंग वीडियो