बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
मंडला
Updated: May 11, 2022 12:38:00 pm
मंडला. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रस्तावित डायवर्सन मार्ग को निरस्त करने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार मंडला-डिंडोरी नेशनल हाईवे पटपरा रैयत खम्हरिया पटवारी हल्का नं 69 तहसील मंडला का प्रस्तावित डायवर्सन मार्ग निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह हल्का पटवारी प्रियंका कुमरे एंव आउटसोरसिंग सर्वेअर ग्राम में पहुंचे एंव पटपरा चौक पर कुछ किसानों को बुलाकर बताया कि देवरी दादर मोहगांव वन काष्ठागार से तिलईपानी होकर नया नेशनल हाईवे बाईपास प्रस्तावित है। जिसमें पटपरा चौक के भूमि स्वामी, मकान मालिक एवं शासकीय तथा चर्च की भूमि पर स्थित सभी मकान, दुकान एवं कृषि योग्य भूमि शासन अपने स्वामित्व में लेकर इसका नष्टीकरण करना चाहती है इसके एवज में आपको सरकार से निर्धारित पात्रता अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। किन्तू मुआवजा कितना दिया जाएगा इसकी विधि संगत जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में शासन के राजस्व लोक निमार्ण एवं कलेक्टर के किसी भी विभाग द्वारा हमारे संपत्ति की जानकारी के प्रोफार्मा भराकर हमारी सहमतियां प्राप्त नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस चौराहे से 100 मी दूर डायवर्सन रोड का निर्माण कर चौराहे में वर्तमान में स्थित दुकानों को, बाजारों को तोड़ा जाता है तो लगभग 80-90 किराना गल्ला, कपड़ा, टेलरिंग, साइकिल सुधारक, राईस मिल, स्टेशनरी, ऑनलाइन दूकान, सब्जी, मछली के का व्यापार करने वाले सभी बेरोजगार हो जाएंगे। उनके गुजर बसर एवं रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। भविष्य में सभी के समक्ष भिक्षावृत्ति के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त डायवर्सन मार्ग को निरस्त कर वर्तमान मार्ग को चौड़ा किया जाए। यदि शासन के उच्च अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर वास्तविकता का जायजा नहीं लेते हैं तो सभी ग्रामीण आंदोलन एवं न्यायिक सहायता लेने के लिए मजबूर होंगे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें