मंडी परिसर से व्यापारी के लाखों रुपए लेकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा

मंडला। पुलिस की सक्रियता से लगभग 7 लाख रुपए लेकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से नगद राशि 5 लाख 28 हजार 780 रुपए
के साथ ही नई मोटर साइकिल व मोबाइल जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत मंडी परिसर से दिन दहाड़े आरोपी एक व्यापारी की नगद राशि
लेकर भाग गया था। जिसकी शिकायत थाना बिछिया में दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं एसडीओपी बिछिया जगनाथ मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व
में टीम गठित की गई थी। जिसके बाद आरोपी की तलाश में टीम चंद्रपुर, बुटीबोरी, नागपुर, मनसर, सिवनी, बालाघाट, मंडला के विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई।
पुलिस के लगातार प्रयास के बाद 6 जनवरी को कामयाबी मिली। जिसमें चेतराम पिता बिरसा मरावी (19) को थाना घुघरी के झिघरघटा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर
संदिग्ध चेतराम ने वाददात करना कबूल किया किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी गए 6 लाख 87 हजार रुपए में से 5 लाख 28 हजार 780 नगद तथा चोरी के रुपए
से नगद खरीदी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल कीमत जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने राकेश सिंह ने बताया कि साइबर सेल मंडला की इस चोरी का राजफाश करने में महती भूमिका रही है। जानकारी के अनुसार घटना के समय घटनास्थल के सभी मोबाइल नंबर का बारीकी से अध्ययन करके साइबर सेल प्रभारी सुरेश भटेरे ने घटना के संबंध में
पर्याप्त जानकारी जुटाई। टीम को घोषित 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई थी घटना गौरतलब है कि 28 दिसंबर को मंडला निवासी व्यापारी मो अख्तर पिता मो काजीम (63) खरीदी करने के लिए बिछिया मंडी गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात व्य.ित मंडी परिसर से बैग में रखे 6 लाख 87
रुपए की नगद राशि लेकर भाग गया था। उ.त घाटना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शिकायत के बाद थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 409/18 धारा &79
कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी चेतू उर्फ चेतराम मरावी को गिरफ्तार किया गया। चोरी की राशि का 88 प्रतिशत नकद व माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। जांच टीम में थाना प्रभारी कमलेश सोनी, सहायक उपनिरीक्षक कुंवर सेन, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार,
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज