मंडला

गुरूचरणों की वंदना कर लिया आशीष

शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मनाई गुरु पूर्णिमा

मंडलाJul 26, 2021 / 09:14 pm

Mangal Singh Thakur

Ashish worshiped the Guru’s feet

मंडला. सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर वैशाखी पूर्णिमा को श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों की पूजन अर्चन की और गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के व्यवस्थापक राजेश ज्योतिषी के मुख्य आतिथ्य में एवं समिति सदस्य रेखा चौरसिया के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय के प्रथम बैच के छात्र पूर्व छात्र रामेश्वर अग्रवाल के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में राजेश जोशी ने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए शिशु मंदिर के संस्कारों की सराहना की। भैया बहनों को इस कोरोना काल मे अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने और सीखने की बात कही। इस आपदा को अवसर के रूप मे बदलने के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। समस्त आचार्य गुरुजनों को विद्यालय के प्रति समर्पण भाव कोविड-19 मे भी अपनी समर्थ के साथ विद्यालय का कुशल संचालन की बधाई दी रेखा चौरसिया में संस्कारों को समाज जीवन तक ले जाने की बात कही। वहीं प्रथम पूर्व छात्र रामेश्वर अग्रवाल ने कक्षा द्वादश के चारों संकाय में प्रथम आने वाले छात्रों को मेडल देने की घोषणा की। उक्त अवसर पर किशोर भारती के छात्र अखिल दुबे द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों का पूजन अर्चन और महा आरती की एवं अपने आचार्य-दीदियों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य कमलेश अग्रहरि ने आभार व्यक्त करते हुए समिति सदस्यों का एवं छात्र-छात्राओं का साधुवाद दिया। भविष्य में भी ऐसे ही अपने गुरुजनों का सम्मान करें और संस्कारों को बनाए रखें, इसी आशा और विश्वास के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती से काव्या नामदेव, भूमिका पटेल एवं आचार्य प्रदीप त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के विनय मिश्रा, राम प्रकाश ठाकुर एवं समस्त आचार्य दीदियों की उपस्थिति रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.