21 हजार करोड़ रूपए की राशि का वितरण
मंडला
Published: May 19, 2022 01:18:21 pm
मंडला. प्रदेश के नगरों के विकास के लिए प्रदेश के साथ-साथ जिले की सभी नगरीय निकायों में मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिसर में मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगरीय निकायों के हितग्राहियों को सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जुड़ें। सजीव संबोधन के माध्यम से बताया कि नगरीय विकास के कार्यों के लिए मिशन नगरोदय के तहत 21 हजार करोड़ रूपए की राशि का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) - 2.0 के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से 4913 करोड़ रूपए स्वीकृत किए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने अमृत योजना के द्वितीय चरण के लिए 12 हजार 858 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की। कार्यक्रम में नगरीय विकास से जुड़ी पेयजल, स्मार्ट सिटी, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट एवं अलग-अलग योजनाओं के लिए भी राशि वितरण तथा वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। मिशन नगरोदय के तहत प्रदेश के कुल 413 शहरों को राशि का वितरण किया जाएगा। मिशन नगरोदय के तहत जिले की सभी नगरीय निकायों में मिशन नगरोदय के तहत भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में निकायों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास (शहरी), शहरी पथ विक्रेता योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण किया गया। मिशन नगरोदय के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में विधायक देवसिंह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, नगरपालिका अधिकारी गजानन नाफड़े, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
हितग्राहियों को किया मूंग दाल वितरित
भुआबिछिया. नगर परिषद भुआ बिछिया मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम नगरोदय शुभारंभ कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से शासन के मुख्यमंत्री ने मिशन नगरोदय का शुभारंभ भोपाल किया। जिसके तहत इसमें 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत नगर परिषद में 6 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन आवासों का भूमि पूजन एवं संबंधित को वन क्लिक के माध्यम से एक एक लाख की राशि अंतरित की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं को मूंग दाल बैग वितरण किया गया। विजेंद्र सिंह कोकडिय़ा के द्वारा नगर विकास के तहत लगभग 225 लाख के प्रस्तावित विविध निर्माण कार्य की जानकारी दी गई। सड़क निर्माण कार्य, नाली निर्माण, नगर में डेकोरेटेड विद्युत पोल विस्तारीकरण, पार्क निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया में प्रचलित हैं नगर में कुछ निर्माण कार्य प्रगतिरत, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्व में 1047 आवास स्वीकृत किए गए जिसमें 944 आवास पूर्ण है 103 आवास निर्माणरत है नवीन आवास योजना के तहत 571 आवास स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जरूरतमंदो को लोन उपलब्ध कराया गया उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद बिछिया, अशोक ज्योति नानकानी, शशि चौरसिया, प्रेमवती कुमरे, राजेश राय, रामप्यारी परते, अनुविभागीय अधिकारी बिछिया संजय कुमार नरूला, नगरपालिका अधिकारी बिछिया एचआर कुरैशी, उपयंत्री मनोज निगम समस्त कर्मचारी गण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
नैनपुर में आयोजित हुआ मिशन नगरोदय कार्यक्रम
नैनपुर. नगरपालिका नैनपुर प्रागंण में मुख्यमंत्री द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण, राशि वितरण एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 व अमृत 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के साथ मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को नगरीय क्षेत्र में नि:शुल्क मूंगमय बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम में नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रौल द्वारा सरस्वती व भारतमाता के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष एवं पार्षदगणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन व 8 हितग्राहियों के आवासों का गृहप्रवेश कराया गया। कार्यक्रम स्थल में हितग्राही की सुविधा के लिये विशेष रूप से आधार पंजीयन केन्द्र, पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत बैंकर्स का कॉउन्टर, आयुष्मान पंजीयन केन्द्र स्थापित कर हितलाभ दिया गया। कार्यक्रम में 135 पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को सम्मान पत्र भी वितरित किया गया। साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के 10 छात्रों को मूंगदाल के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित पार्षद सुभाष सेन, संगीता लारेश्वर, जिला पंचायत सदस्य भगवती श्रीधर, अंजनी तिवारी, राकेश रजक, राजाराम शर्मा, दिनेश रजक, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं लगभग 300 नागरिक उपस्थित रहे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें