scriptBhopal team sealed the nursing institute | भोपाल की टीम ने किया नर्सिंग इंस्टीट्यूट को सील | Patrika News

भोपाल की टीम ने किया नर्सिंग इंस्टीट्यूट को सील

locationमंडलाPublished: Nov 06, 2022 02:35:26 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

अन्य इंस्टीट्यूट में मचा हडक़ंप

भोपाल की टीम ने किया नर्सिंग इंस्टीट्यूट को सील
भोपाल की टीम ने किया नर्सिंग इंस्टीट्यूट को सील

मंडला. जिले में संचालित नर्सिग कॉलेजों की जांच के लिए पहुंची टीम ने बिंझिया में संचालित मंडला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को सील कर दिया है। कार्रवाई में स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला भी शामिल रहा। बताया गया कि यह इंस्टीट्यूट अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जांच के लिए टीम पहुंची और संस्था के संचालन से जुड़े जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो संचालन दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके बाद इस इंस्टीटयूट को सील कर दिया गया है। बता दें कि जिले में बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इनमें कई जरूरी नियमों को ताक में रखकर संचालित किए जा रहे हैं। नियमानुसार इन कॉलेजों में जरूरी लैब सुविधा, लाइब्रेरी के साथ सबसे जरूरी स्वयं का भवन होना जरूरी होता है लेकिन जिले में इस तरह के अधिकांश नर्सिंग कॉलेज किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं। जहां छात्राओं से मोटी फीस तो वसूली जा रही है लेकिन उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही है। जानकारी में यह भी आया है कि नियमानुसार नर्सिंग की छात्राओं को सरकारी अस्पताल में जाकर भी प्रशिक्षण लेना होता है जिसकी फीस संबंधित कॉलेज प्रबंधन द्वारा वसूली जाती है। लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ कॉलेज यह फीस अस्पताल में जमा नहीं कर रहे हैं और छात्राओं को भी अस्पताल में जाकर मरीजों के इलाज से जुड़ा प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.