scriptनागरिकता कानून को लेकर भाजपा दूर कर रही भ्रांतिया | BJP eliminating confusion through seminar on Citizenship Amendment Act | Patrika News

नागरिकता कानून को लेकर भाजपा दूर कर रही भ्रांतिया

locationमंडलाPublished: Jan 08, 2020 08:10:24 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

भाजपा मंडल बिछिया में ग्राम सिझौरा में हुआ आयोजन

नागरिकता कानून को लेकर बहुजन क्रांति मंच ने किया आंदोलन

नागरिकता कानून को लेकर बहुजन क्रांति मंच ने किया आंदोलन

सिझौरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा एवं राज्य सभा मे बहुमत से पारित किए गए नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के संबंध में विपक्षी पार्टियों द्वारा देश की सुरक्षा को ताक में रखकर, जनमानस के बीच किए जा रहे भ्रामक प्रचार, विरोध प्रदर्शनों को करारा जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकता संसोधन अधिनियम सीएए के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए हर शहर, हर गांव, हर बूथ में डोर टू डोर संपर्क कर प्रबुद्ध जनसंगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की विधानसभा बिछिया के मंडल बिछिया अंतर्गत ग्राम सिझौरा के बूथ क्रमांक 212 एवं बूथ क्रमांक 213 में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में युवा समाजसेवी वीरेंद्र अग्निहोत्री के प्रतिनिधित्व में डोर टू डोर संपर्क के साथ प्रबुद्ध जनसंगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निहोत्री ने बताया कि इस अवसर पर भजपा एवं युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम सिझौरा में हर घर, हर दुकान में जनसंपर्क कर हर वर्ग एवं हर समुदाय के लोगो को नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से बिल के समर्थन में लोगो के हस्ताक्षर कराकर उनका जन समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू किये गए नागरिकता संसोधन अधिनियम देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के हित से जुड़ा होने के साथ ही पड़ोसी देश पकिस्तान, बंग्लादेश एवं अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीडऩ के शिकार असंख्य शरणार्थियों के जीवन मे आशा की एक नई किरण लेकर आया है। कांग्रेस एवं इनके सहयोगी दलों ने जिस प्रकार से इस विधेयक का विरोध करने का प्रयास किया है उससे इन दलों की वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति पुन: बेनकाब हुई है। कार्यक्रम में विजय ताम्रकार, रिख्खी राम साहू, ज्ञानेंद्र शुक्ला, पंकज सोनी, प्रशांत सैयाम, विनोद यादव, राजेश झरिया, भक्तिभूषण सोनवानी, सुरेश नामदेव, लीलाधर यादव, आनंद यादव, नीलेश यादव, नवीन दास सोनवानी, माखन सिंह पड़वार सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो