युवाओं के उन्नति के लिए कार्य कर रही भाजपा सरकार
भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई बैठक

मंडला. जिला भाजपा कार्यालय में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन सरकार के लिए नहीं बल्कि विचारधारा को लेकर राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य से निरंतर आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को लेकर आज देश के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास सड़क, उज्जवला योजना, सस्ता अनाज, बेटी की पढ़ाई एवं विवाह और बुर्जुगों, किसान, युवाओं की उन्नति के लिए हमारी सरकारें कार्य कर रही हैं। शर्मा ने भाजपा के इतिहास और विकास के विषय पर विस्तृत बात रखते हुए कहा कि संगठन से बड़ा देश हमारी कार्यपद्वति का हिस्सा रहा है। संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने कहा कि यह संगठन के गठन का वर्ष है संगठन की पुर्नरचना की गतिविधियां लगातार चल रही है नये दायित्व के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता संगठन और विकास के रोडमेप बनाकर कार्य करें। बैठक के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने अपने स्वागत उदबोधन में जिले में संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं अन्य विषयों पर अपनी बात रखी। जिला बैठक के बाद अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ पृथक से बैठक हुई साथ ही मंडल अध्यक्ष महामंत्रियों के साथ भी संगठनात्मक बैठकें आयोजित हुई। इस अवसर पर बैठक में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके, विधायक देविंसह सैयाम मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार एवं आभार अंजनी तिवारी ने किया। जिले की बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बालकिशन खंडेलवाल, रोचीराम गुरवानी, विजेन्द्र ंिसंह कोकडिय़ा, प्रमोद सिंघई, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, रामप्यारे कुलस्ते, पंडित सिंह धुर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज