scriptपुष्य नक्षत्र के मौके पर टू व्हीलर वाहनों की खरीदी के लिए हो रही बुकिंग | Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu | Patrika News
मंडला

पुष्य नक्षत्र के मौके पर टू व्हीलर वाहनों की खरीदी के लिए हो रही बुकिंग

आने वाले सात दिन कारोबारियों के लिए विशेष व्यापार की उम्मीद

मंडलाOct 28, 2021 / 10:44 pm

Mangal Singh Thakur

Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu

Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu,Booking for the purchase of two wheeler vehicles on the occasion of Pu

मंडला. दीयों के पर्व दीपावली के आने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल बाजार में तरह तरह के वाहनों की बुकिंग के ग्राफ को बढ़ाने के लिए शोरूम संचालक कई तरह की स्कीमें सामने ला रहे ह। आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण जिले में फोर व्हीलर की अपेक्षा टू व्हीलर वाहनों के शोरूम की संख्या अधिक है और यहां पहुंचने वाले लोगों की तादाद सैकड़ों तक जा पहुंची है। मानो कोई भी धनतेरस अथवा दीपावली में इन शोरूम से खाली हाथ वापस नहीं लौटना चाहता इसलिए वाहनों की बुकिंग कराने के लिए खरीददारों की भीड़ दोपहिया वाहनों के शोरूम में दिखाई पडऩे लगी है। दरअसल नए वाहनों की खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र का दिन सर्वाधिक शुभ और मंगलकारी माना जाता है। जिले में भी पुष्य नक्षत्र से लेकर धनतेरस की खरीदारी का जबरदस्त दौर चलता है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त होने के कारण ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि इस दिन जिले में टू व्हीलर वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हो सकती है। स्थानीय ऑटोमोबाइल डीलर संजय तिवारी का कहना है कि 28 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक टू व्हीलर की बुकिंग कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार स्कूटी मॉडल वाहनों को खरीदारों की पहली पसंद माना जा रहा है। पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर ग्राहकों की अधिक भीड़ होने के कारण विशेष व्यवस्थाएं भी की जा रही है ताकि ग्राहकों की भीड़ बढऩे पर उन्हें कंफर्टेबल लगे।
सस्ते फाइनेंस पर जोर दुपहिया शोरूम संचालक राकेश अग्रवाल का कहना है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लोगों में सस्ते फाइनेंस को लेकर विशेष आकर्षण होता है। यही कारण है कि इस बार पुष्य नक्षत्र से धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त तक दोपहिया वाहनों की खरीदारी करने वालों को फाइनेंस के कई तरह के स्कीम का लाभ दिलाने की शुरुआत की जा रही है। उम्मीद जताई गई है कि इस बार जिले में टू व्हीलर वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री होगी।
बुकिंग के लिए चलाई जा रही स्कीम
* 5.99 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर फायनेंस उपलब्ध
* 2345 रुपए की मासिक किस्त पर फायनेंस उपलब्ध
* 9,999 रुपए की न्यूनतम डाउन पेमेंट पर फायनेंस उपलब्ध
* 2,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस
* 2,100 रुपए तक जॉय क्लब का फायदा
* धनतेरस की अग्रिम बुकिंग कराने पर ड्यूल सिम मोबाइल या ट्रॉली बैग या डिनर सेट
* होंडा का 5,000 रुपए कैशबैक ऑफर के्रडिट/ डेबिट कार्ड में फायनेंस कराने पर उपलब्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो