scriptकिसानों की छाती पर चलवा दी गोली | bullet shot on the chest of farmers | Patrika News

किसानों की छाती पर चलवा दी गोली

locationमंडलाPublished: Apr 25, 2019 11:10:07 am

Submitted by:

amaresh singh

चुनावी सभा में सीएम ने शिवराज पर लगाया आरोप

bullet shot on the chest of farmers

किसानों की छाती पर चलवा दी गोली

मंडला। शिवराज सिंह कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, मैं उनसे पूछता हूं कि वे कैसे बेटे हैं जिन्होंने किसानेां के पेट पर मारी लात और छाती में मारी गोली। ये आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला मुख्यालय स्थित चौपाटी के सामने आयोजित चुनावी सभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोपों की बौछार कर दी। सीएम नाथ ने कहा कि हमें 75 दिनों का समय मिला, किसानों का कर्जा माफ करने का, हमने शुरुआत की। प्रदेश के 45 लाख किसानों का कर्जा हमें माफ करना है जिसमें से लगभग 22 लाख किसानों का कर्जा हमने 75 दिनों में माफ कर दिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि कोई कर्जा माफ नहीं हुआ, मैं उन्हें कहता हूं कि आपने प्रदेश के किसानों से 15 सालों तक झूठ बोला है 15 दिन और झूठ बोल लीजिए। मैं अपने 75 दिनों के कार्यकाल का हिसाब देने को तैयार हूं। शिवराज सिंह अपने 15 सालों का और मोदीजी अपने 5 साल का हिसाब देने को तैयार रहें। मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों में जितने उद्योग लगे नहीं, उससे अधिक तो बंद हो गए। मैं मंडला की जनता से कहना चाहता हंू कि सारी तस्वीर आपके सामने हैं। सच्चाई आपके सामने है। आप सच्चाई का साथ दीजिएगा।
हमारे बुजुर्गों ने अभाव में अपना जीवन बिता दिया लेकिन हमारे नौजवान एक अलग सोच रखते हैं। इंटरनेट से जुड़ा युवा अपने हाथों में काम चाहता है। हमें विश्वास का ऐसा माहौल बनाना है कि हमारे मंडला जिले में उद्योग लगें, डिंडोरी में उद्योग लगें, बालाघाट में उद्योग लगें। इस चुनावी सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हर्षवर्धन सपकाल, लोकसभा प्रभारी नेहा सिंह, जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, पूर्व विधायक संजीव उईके, पूर्व मंत्री देवेन्द्र तेकाम, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, संतोष मिश्रा, शिवराज कछवाहा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष अमित शुक्ला, नगर मण्डलम प्रभारी राजेश कछवाहा, किशोर कछवाहा, नगर मण्डलम अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा, राकेश तिवारी, दिपेश बाजपेयी, जयेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शशि उस्ताद, महेन्द्र चंद्रौल, जगदीश कुर्राम, सज्जू भाईजान, रामविलास झारिया, संतोष मिश्रा, रागनी परते, अभिनव चौरसिया, अखिलेश सिंह ठाकुर सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


मोदीजी ने किया खिलवाड़
सीएम नाथ ने कहा कि आपको 5 सालों पहले मोदीजी के दिए नारे याद हैं वे क्या कहते थे- मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, आज यहां कोई ऐसा नौजवान है जिसे इन नारों का फायदा मिला हो। वे कहते थे किसानों को फसल पर 50 प्रतिशत का मुनाफा होगा, लेकिन आज वे इन सब बातों से बचते हैं। उनका नारा था, अच्छे दिन आएंगे। अच्छे दिन आए क्या? अब मोदी जी अच्छे दिन की बात नहीं करते। अब अच्छे दिन नहीं आएंगे अब उनके आखिरी दिन आएंगे। नोटबंदी से कालाधन लाने वाले थे। मैं यहां के व्यापारियों से पूछना चाहता हूं कि नोटबंदी से उनके व्यापार का क्या हाल हो गया? माताओं बहनों तक को नोटबंदी से परेशानी उठानी पड़ी। जो 15-15 हजार रुपए जोड़ रखे थे, उसे भी बैंकों में जमा करना पड़ा गया। मोदी जी कि मैं गंगा की सफाई करुंगा, और बंैकों की सफाई कर गए। शिवराज सिंह कहते थे कि मैं नर्मदा की सफाई करुंगा और नर्मदा की सफाई के नाम पर 600 करोड़ का घोटाला कर दिया। ये सारी तस्वीरें आपके सामने हैं। मैं कहना चाहता हूं कि आप इस बार कांग्रेस को मौका दीजिए, मुझे मौका दीजिए कि मैं मंडला को गोद ले सकूं। मैं मंडला को गोद लेना चाहता हूं लेकिन आपने मौका ही नहीं दिया। 25 सालों तक आपने मुझे मौका नहीं दिया। इस बार प्रत्याशी कमलसिंह मरावी को जिताकर उन्हें दिल्ली भेजें। मैं मंडला को गोद लेकर विकास करूंगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो