scriptCase of assault with two students reached SDM office | दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय | Patrika News

दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय

locationमंडलाPublished: Sep 26, 2022 02:59:14 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

प्राचार्य को हटाने के लिए परिजनों ने खोला मोर्चा

दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय
दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय

मंडला. नवोदय विद्यालय में दो छात्रों के साथ हुई मारपीट की जांच एसडीएम करेंगे। संभवत: सोमवार को एसडीएम विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी लेंगे। गौरतलब है कि 23 सितंबर को नवोदय विद्यालय पदमी में दो छात्रों के साथ विद्यालय के ही 8-10 छात्रों ने मारपीट की थी। शनिवार को हिरदेनगर चौकी में शिकायत के बाद पीड़ित छात्रों का डॉक्टरी मुलायजा कराया गया। जिसमें छात्रों के शरीर में चोट के निशान देखे गए। हिरदेनगर चौकी प्रभारी कमेश धूमकेती का कहना है कि परिजनो की शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है। छात्र नबालिग है इसलिए आरोपी छात्रों के साथ परिजनो को भी उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं। जल्द ही छात्रों का कथन लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ परिजन लामबंद हो गए हैं। प्राचार्य को हटाने की मांग की जा रही है। परिजनों ने बताया कि नवोदय विद्यालय जिला मुख्यालय के समीप है। इसके बाद भी महीनों से प्राचार्य की उदासीनता से नवोदय विद्यालय में गंभीर घटनाएं घटित हो रही है। उसके विरोध में डॉ भीमराव स्टेडियम पदमी में जिले भर से आय परिजनों ने बैठकर क अपना आक्रोश जताया। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन की उदासीनता के कारण प्राचार्य को हटाने के लिए लामबंद हो गए है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अंदर बच्चे मोबाइल रख रहे हैं, बहुत से शिक्षकों की कमी है, सीनियर बच्चे रैंगिंग लेते है, और बिस्तर और टॉयलेट की सफाई बच्चों से कराते है। बाल काटने के लिए नाइ की व्यवस्था नहीं है। विद्यालय में पदस्थ नर्स प्राथमिक उपचार नहीं करती और बच्चों से उनका बर्ताव अच्छा नही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है जब परिजन अव्यवस्थाओ के लिए प्राचार्य से संपर्क करते है तो प्राचार्य अभद्र व्यवहार करते है और बच्चों की टीसी निकालने की धमकी देते है। पढ़ाई में भी अव्यवस्थाओ की बात परिजन कर रहे है। इन सब घटनाओ को देखते हुए बहुत से परिजन अपने बच्चों की टीसी निकाल चुके है और अन्य निकलवाने को आतुर है। प्राचार्य एन एल झरिया के पदस्थ होने के बाद छात्रों एवं कर्मचारियों में इनका नियंत्रण खत्म हो गया है। जिससे बहुत से हाउस मास्टर एवं बच्चे शराब खोरी में देखे जाते है। जिससे विभिन्न मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। बच्चों को मेन्यू अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। परिजनों ने हाउस एवं कैम्प्स में सीसीटीवी कैमरा लगाने और प्राचार्य को हटाने की मांग की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.