मंडला

शहर के साथ गांवों में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

सावधानी नहीं बरतने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

मंडलाMay 17, 2021 / 12:17 pm

Mangal Singh Thakur

Cases of corona are increasing rapidly in the villages along with the

मंडला. जिले में कोरोना का संक्रमण बेहद तेज गति से बढ़ रहा है और इस बार संकट की तीव्रता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2020 की तरह इस बार कोरोना का संक्रमण आदिवासी बहुल्य जिले के शहरी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वर्ष 2021 में पिछले वर्ष के उलट कोरोना का संक्रमण शहर की सीमाओं को लांघकर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। प्रति दिन ऐसे दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है जो शहरी नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। हालात नाजुक होने की आशंका बढ़ गई और परिस्थितियां और अधिक प्रतिकूल होती जा रही हैं क्योंकि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में न ही जागरुकता है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हंै। ग्रामीण इलाकों में लोग न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क की अनिवार्यता को समझ रहे हैं। नतीजा यह सामने आ रहा है कि कोरोना का संक्रमण इस बार तुलनात्मक रूप से ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है।
13 दिनों में दोगुनी रफ्तार
यदि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 1 से 13 अप्रैल 2021 के बीच जिले भर में कोविड 19 से पीडि़त संक्रमितों की संख्या 450 रही, जबकि अगले महीने मई के 1 से 13 तारीख के बीच कोविड 19 से पीडि़त मरीजों की संख्या 1033 रही। इनमें आधे से भी अधिक लोग ग्रामीण इलाको में संक्रमित मिले जहां न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी। यही कारण है कि मई के महीने में जब कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण इलाकों में पैर पसारना शुरू किया तो अप्रैल के महीने की तुलना में दोगुनी से अधिक रफ्तार से फैला।
1033 में से 600 ग्रामीण
आंकड़े बता रह हैं कि अप्रैल माह के शुरूआती 13 दिनों में जिले भर में कुल 450 कोविड 19 से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई। इनमें से लगभग 200 मरीज ग्रामीण इलाकों मे मिले। जबकि मई माह के शुरूआती 13 दिनों में जिले भर में कुल 1033 मरीज कोविड 19 से संक्रमित मिले और इनमें लगभग 600 मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों में मिले। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के ग्रामीण इलाकों मे भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार चुका है।

Home / Mandla / शहर के साथ गांवों में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.