अंजनिया के 37, मांद के 42 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
बिछिया विकासखंड की पंचायतो में लगाया जा रहा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

मंडला. जनपद पंचायत बिछिया की ग्राम पंचायतों में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय जबलपुर के संस्थापक नेत्र चिकित्सक डॉ पवन स्थांपक के सहयोगी नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा दल ने नेत्र व्याधि से पीडि़त मरीजों का पंजीयन के बाद जांच एवं उपचार किया। जांच के बाद मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चयनित अंजनियां से 37 व मांद से 42 मरीजों को ऑपरेशन के लिए देवजी नेत्रालय जबलपुर के लिए रवाना किया गया।
शिविर संयोजक एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेश मिश्रा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत नेत्र व्याध्यिों से पीडि़त ऐसे गरीब, असहाय, मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो किसी न किसी कारणवश अपना उपचार कराने में असमर्थ थे। उनको लाभ पहुंचाया जा रहा है। जांच, उपचार, दवाई एवं मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 24 फरवरी को औरई, 25 फरवरी को ठोढा, 26 फरवरी को खलौड़ी, एक मार्च को ककैया में ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जनपद सदस्य पारूल पाण्डेय, महेन्द्र पटेल, महेंद्र सिंह राठौर, ग्राम पंचायत अंजनिया सरपंच सुधीर मरावी, सचिव प्रकाश तिवारी, राजकुमार अग्रवाल, लकी अग्रवाल ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज