scriptपहले बताना होगा कारण फिर मिलेगी टीसी | CBSE schools will not easily get TC | Patrika News

पहले बताना होगा कारण फिर मिलेगी टीसी

locationमंडलाPublished: Apr 16, 2019 01:38:54 pm

Submitted by:

amaresh singh

पांच स्कूलों को सीबीएसई का नोटिफिकेशन

CBSE schools will not easily get TC

पहले बताना होगा कारण फिर मिलेगी टीसी

मंडला। अभी तक सीबीएसई के 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बदलने के लिए अधिक नहीं सोचना पड़ता था। अब स्कूल बदलने के लिए उन्हें वाजिब कारण और प्रमाण बताने होंगे, तभी वे स्कूल बदल सकेंगे। जानकारी के अनुसार, हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए नया नोटिफि केशन जारी किया है। इसके तहत अब नए स्कूल में एडमिशन के लिए ठोस कारण बताने होंगे। साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने एडमिशन के लिए आवेदन की डेट भी डेढ़ माह कम कर दी है। पहले 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाते थे, लेकिन अब 15 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे। गौरतलब है कि जिले भर में पांच स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। इनमें महर्षि विद्या मंदिर, मौंटफोर्ट स्कूल, नवोदय स्कूल, केंद्रीय विद्यालय हैं।


वेबसाइट पर विवरण
जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने नोटिफि केशन में स्कूल बदलने के लिए आठ कारण बताए हैं। इन सारे कारणों के साथ उसका प्रमाण पत्र भी देना होगा। ताकि स्कूल बदलने का कारण पता चल सके। स्कूल प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिभावक और स्कूली छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट को देख सकते हैं। कई बार स्कूल बदलने के अलग-अलग कारण होते हैं जिन प्रमुख कारणों से स्कूल बदले जाते हैं उसका विवरण वेबसाइट पर दिया है। बोर्ड ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वह एक साथ ही सभी स्टूडेंट्स की पूरी जानकारी भेजें।


तय किए मापदंड
*अभिभावक के स्थानांतरण पर।
* परिवार द्वारा स्थान बदल देना।
* हॉस्टल में भर्ती होने पर।
* हॉस्टल से दूसरी जगह जाने पर।
* किसी कारण से अनुत्तीर्ण होने पर।
* बेहतर शिक्षा के लिए।
* स्कूल और आवास के बीच दूरी होने पर।
* चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो