scriptchild ward got fire extinguisher | बच्चा वार्ड को मिला अग्निशमन यंत्र | Patrika News

बच्चा वार्ड को मिला अग्निशमन यंत्र

locationमंडलाPublished: Nov 19, 2021 08:41:53 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

हमीदिया अस्पताल अग्निकांड के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन

child ward got fire extinguisher
child ward got fire extinguisher

मंडला. भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में अग्निकांड के बाद आदिवासी बहुल्य जिले का शासकीय जिला अस्पताल भी यहां की अव्यवस्था और लचर कार्यप्रणाली के कारण सुर्खियों में है। कई लापरवाहियों में से एक लापरवाही यह सामने आई कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं मिला। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से इस वार्ड में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस मुद्दे को पत्रिका ने अपने अंक में प्रमुखता से उठाया और जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस पर चर्चा करते हुए अग्नि शमन यंत्र शीघ्र ही उपलब्ध कराने की बात कही। बताया गया कि रीफिलिंग डेट अवधि समाप्त हो जाने के कारण उसे रीफिङ्क्षलग सेंटर भिजवाया गया है। लेकिन अगले 24 घंटों तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर पत्रिका ने इस मुद्दे पर अभियान छेड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया और बच्चा वार्ड को अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराया।
अब भी हैं कई खामियां
अस्पताल प्रबंधन ने भले ही बच्चा वार्ड में फायर यंत्र उपलब्ध करा दिया है लेकिन जिला अस्पताल में अब भी कई ऐसी लापरवाहियां बरती जा रही हैं। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसके लिए एक पखवाड़े पहले सिविल सर्जन डॉ केआर शाक्य ने कहा था कि फायर सेफ्टी टीम को निरीक्षण के लिए बुलवाया गया है लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद जिला अस्पताल का निरीक्षण फायर सेफ्टी टीम द्वारा नहीं किया गया है। अब भी नवजात शिशुओं के एसएनसीयू वार्ड, पीकू वार्ड के अलावा अन्य वार्डांे में कई ऐसी खामियां हैं जिन्हे शीघ्र ही ठीक कराया जाना आवश्यक है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.