नर्मदा नदी के 20 फुट पुल के ऊपर से गिरा बैल
फोटो- ०२
निवास. निवास से 35 किमी दूर ग्राम चकदेही के नर्मदा नदी में ग्राम के मवेशी बड़ी संख्या में अपनी प्यास बुझाने के लिए रोजाना की तरह गए हुए थे। वही ग्राम के मुकेश कुलस्ते पिता पुरन सिंह का बेल पुल से गुजर रहा था तभी दोनो बेल 20 फुट नीचे गिर गए। जिससे एक बेल की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा बेल घायल है। वहीं बताया गया की नर्मदा नदी के ऊपर चकदेही व मेंहदवानी मार्ग को जोडऩे वाला पुल बना हुआ है। बताया गया कि यह पुल को बने लगभग 10 वर्ष से अधिक हो रहे हैं। निर्माण एजेंसी ने आज तक रैलिंग नहीं लगाई। कई बार ग्रामीणों ने उच्च आधिकारियों से रेलिंग लगाने की मांग की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामीणों ने बताया की यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। अगर समय में रेलिंग नहीं लगाई गई तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।