scriptउत्सव में बच्चों ने जाने जैव विविधता के रंग | Children in the festival celebrate the color of biodiversity | Patrika News

उत्सव में बच्चों ने जाने जैव विविधता के रंग

locationमंडलाPublished: Nov 20, 2017 01:33:32 pm

Submitted by:

Murari Soni

कान्हा टाईगर रिजर्व में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव का समापन

Children in the festival celebrate the color of biodiversity

Children in the festival celebrate the color of biodiversity

मंडला. कान्हा टाईगर रिजर्व में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव का समापन हुआ। मोगली बाल उत्सव में 13 जिलों के 52 छात्र-छात्राएं व 26 शिक्षक के साथ-साथ सहजकर्ता, जैव विविधता, एप्को, वन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जन जातीय कार्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बच्चों को प्रकृति से रूबरू कराने के लिए कभी ट्रेकिंग, जंगल सफारी, चल-चित्र, पेंटिंग, क्विज, नाटक, गीत, चुटकुलों, समूह वार्ता, मोगली बाल समाचार पत्र प्रकाशन आदि विधाओं तथा गतिविधियों का सहारा लेकर प्रकृति से आत्मसात करने का प्रयास किया गया। बच्चो, शिक्षक एवं अधिकारियों की आवास व्यवस्था खटिया के मोगली रिसोर्ट में की गई थी। दो दिवसीय मोगली बाल महोत्सव में प्रदेश के 13 जिले जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, छिन्दवाड़ा, बैतूल सागर, देवास, नरसिंहपुर रतलाम, रायसेन, दमोह से आए विद्यार्थियों एवं शिक्षको के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्यूज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में 52 विद्यार्थियों एवं 26 शिक्षको ने भाग लिया। जिसमें से 10-10 प्रतिभागी द्वितीय चरण मौखिक क्यूज में पहुंचे। मौखिक क्यूज में दोनों वर्गो में 5-5 प्रतिभगियों ने स्थान प्राप्त किया। जिसका परिणाम शिक्षको के वर्ग में प्रथम स्थान पर गिरीश सारस्वत जिला रतलाम, दूसरे में राजेश क्षत्री जिला मंडला, तीसरे स्थान पर रबि कटरे जिला सिवनी, सांत्वना में शशि किरण सागर, एवं अश्वनी कुमार साहू रहे। वही विद्यार्थी वर्ग में प्रथम चेतना साहू बैतूल, द्वितीय स्थान पर शिवानी गुप्ता नरसिंहपुर, तीसरे स्थान पर अनुराग साहू नरसिंहपुर, सांत्वना में पल्लवी भरद्वाज सागर एवं राहुल अहिरवार रायसेन रहे। विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। क्यूज प्रतियोगिता का संचालन एमडी मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं दिलीप चक्रवर्ती पर्यावरण शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। सुलोचना उइके दिव्यांग छात्रा ने अपने गीतों को हारमोनियम बजाकर गाया तथा सभी को मंत्र मुग्ध किया। विभिन्न जिलों के बच्चों ने मिलकर वन्य जीवों पर आधारित संगीत मय नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान दीपा दुबे व अर्चना भारत ने गायन की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपतिया उइके राज्य सभा सदस्य ने की। मुख्य व विशिष्ट अथितियों में सरस्वती मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत, उपा अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, डॉ संजय शुक्ला मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्र संचालक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, जनपद अध्यक्ष बिछिया रायसिंह कुर्वेती, सुनील कुमार सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, सतीश पटेल थाना प्रभारी खटिया ने अपनी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ वकुल लाड, अखिलेश चंद्रोल, कल्पना सिंह, चिकित्सा विभाग का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश क्षत्री ईको प्रभारी द्वारा किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो