सुविधाघर नही होने से परेशान दिख रहे लोग
मंडला
Published: May 23, 2022 04:03:18 pm
मंडला. शहर की एकमात्र चौपाटी में कई तरह की अव्यवस्थाएं हैं जिन्हें दूर करने नगरपालिका द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। आज जहां घर-घर और सार्वजनिक स्थानों में सुविधाघर बनाए जा रहे हैं वहीं इस चौपाटी में आने वाले ग्राहकों के लिए प्रसाधन तक की सुविधा नहीं है, इसके अलावा देखरेख के अभाव में यहां दुकान लगा रहे कई दुकानदारों ने तो स्थायी अतिक्रमण करते हुए यहां टीन शेड का निर्माण कर दुकान संचालित कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वर्तमान नपा परिषद के अधिकारी-जनप्रतिनिधि जहां शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर कोई काम नहीं करा पा रहे हैं जो काम हो रहे हैं वे आधे-अधूरे हैं। वहीं दूसरी ओर सौंदर्यीकरण के नाम पर जो काम पहले से हो चुके हैं जिन्हें सिर्फ देखरेख की जरूरत है उनका मेंटनेंस तक नपा के अधिकारी-जनप्रतिनिधि नहीं करा पा रहे हैं।
16 साल पहले कराया गया था निर्माण
शहर के सौंदर्यीकरण और सुव्यवस्थित यातायात की परिकल्पना के साथ शहर के बीच महानगरों की तर्ज पर चौपाटी का निर्माण वर्ष 2006 में तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष राधा गुप्ता द्वारा कराया गया था। शहर की सड़कों में बड़ी संख्या में चाट ठेला, फूल माला आदि के व्यापारियों द्वारा सड़क में दुकानें लगाई जाती थी। जिससे जहां यातायात बाधित होता था जिसे लेकर नगरपालिका द्वारा लाखों खर्च कर चौपाटी का निर्माण कराया गया। जहां दुकान लगाने वालों को पेयजल, लाईट, सुविधाघर आदि की सुविधाएं दी गई और बदले में शुल्क वसूला जाता था, लेकिन आज की स्थिति में यहां पानी की सुविधा के नाम पर एक हैंडपंप हैं यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि पूर्व में यहां पाईप लाईन से पानी आसानी से मिलता था लेकिन नल खराब हो गए तो उसका सुधार ही नहीं कराया गया। अधिकांश दुकानदार पानी के कंटेनर खरीदकर पानी की कमी को पूरा करते हैं।
टीन शेड लगाकर किए जा रहे स्थायी कब्जे
नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की बात कही जाती है। जबकि नगरपालिका के सामने चौपाटी में ही यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने अवैध रूप से निर्माण करा लिए हैं। जबकि यहां रोजाना ही नपा कर्मचारियो-जनप्रतिनिधियों का आना-जाना बना रहता है। गौरतलब है कि चौपाटी निर्माण के पीछे मंशा थी कि जो दुकानदार शहर की सड़कों में अपनी दुकान लगाते हैं हाथ ठेला लगाते हैं वे चौपाटी में एक निश्चित स्थान पर अपना ठेला लगाएंगे और शाम को चले जाएंगे लेकिन देखरेख का अभाव हो या फिर मिलीभगत चौपाटी में लंबे समय से दुकान लगाते आ रहें। कुछ दुकानदारों ने यहां नियम विरूद्ध टीन शेड बना लिए हैं। यही नहीं कुछ दुकानदारों ने यहां अपनी खाली दुकान छोड़ दी है और लंबे समय से दुकान नहीं लगा रहे हैं। इससे जहां नपा को उनसे निर्धारित किराया नहीं मिल पा रहा है वहीं उनके कब्जे के चलते दूसरे दुकानदारों को यहां दुकान लगाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
वहीं सुविधाघर की जगह चौपाटी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कबाड़ रखा हुआ है। जिससे विशेष रूप से चौपाटी आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चौपाटी में शाम होने के बाद लोग अपने परिजनों, मित्रों के साथ यहां आते हैं। पर्याप्त रोशनी की कमी है यही नहीं वाहनों की पार्किग व्यवस्था नहीं होने से शाम होते ही चौपाटी के सामने मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित होने की समस्या बन जाती है।
इनका कहना है
चौपाटी के सामने वाहन खड़े होने से चौपाटी में आने-जाने मेंं परेशानी होती है। वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं है। वहीं चौपाटी के अंदर भी पर्याप्त रोशनी नहीं रहती। ग्राहकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
रमेश्वरी भंडारी, नगरवासी
दिन में धूप के चलते चौपाटी में बैठना नामुनकिन हो जाता है, नगरपालिका को चौपाटी में छाया की व्यवस्था करना चाहिए। ताकि लोग दिन में भी यहां सुरक्षित बैठकर चौपाटी में मिलने वाली खाद्य सामग्रियों का जायका ले सकें।
रुही श्रीवास, नगरवासी
ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए संबंधितों को निर्देश दिए जाएंगे। चौपाटी में टीन शेड निर्माण की जानकारी नहीं है दिखवा लेते हैं।
गजानंद नाफड़े, सीएमओ, नगरपालिका मंडला
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें