यहां किसी जमाने में प्रसाधन कक्ष किनारे में बनाया गया था। लेकिन इन दिनों प्रसाधन कक्ष क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है यहां खुले में नागरिक प्रसाधन कर रहे हैं लेकिन महिलाओं के लिए प्रसाधन कक्ष नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि चौपाटी में प्रसाधन कक्ष होना बहुत आवश्यक है। गौरतलब है कि यहां रूटीन में सफाई नहीं होने से दुर्गंध फैलती है। जिसके बाद पुराने प्रसाधन कक्ष को तोड़ दिया गया। यहां लोगों की सुविधाओं के लिए फिर से प्रसाधन कक्ष का निर्माण नहीं किया गया है।