मंडलाPublished: Nov 19, 2022 01:20:43 pm
Mangal Singh Thakur
जल जीवन मिशन सहित पीएचई विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक
मंडला. कलेक्टर ने जल जीवन मिशन सहित पीएचई विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित सभी एसडीओ पीएचई, कॉन्ट्रेक्टर एवं संबंधित उपस्थित थे। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन का कार्य तय समय से विलंब से होने पर सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने विकासखंडवार स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों में पेयजल तथा विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगे। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी के सिविल वर्क का कार्य आगामी 10 दिनों में पूरा करें। साथ ही सोर्स चिन्हांकन के कार्य में भी प्रगति सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने कार्यपालन यंत्री से बिजली के कार्यों के डिमांड नोट एवं भुगतान संबंधी जरूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई समय-समय पर जल-जीवन मिशन के कार्यों का रिव्यु करें तथा प्रगति दिखाएं। उन्होंने सभी कॉन्ट्रेक्टर से भी उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति मांगी तथा देरी पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे कोई भी कॉन्टेक्टर जो कार्य को निर्धारित शर्तो एवं नियमों के अनुसार नहीं कर रहे हैं उन्हें तत्काल ब्लैक लिस्टेड करें। उन्होंने डीपीआर एवं एफएसटीसी की समीक्षा करते हुए कहा कि उनकी एंट्री सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि धीमी प्रगति दिखाने वाले कॉट्रेक्टर्स एवं संबंधितों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन का कार्य जल्द खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को कड़े निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। लापरवाही की स्थिति में संबंधित पर एफआईआर की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दो दिनों में सीएम हेल्पलाइन का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित करें तथा जिले की रैंकिंग बेहतर करने मेहनत करें।