scriptबाढ़ से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर | Collectors arrived to take stock of the damage from the flood | Patrika News

बाढ़ से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

locationमंडलाPublished: Oct 14, 2019 06:06:04 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

केन्द्रीय जांच दल भी करेगा जिले का दौरा

बाढ़ से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

बाढ़ से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

मंडला। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया नैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पौंड़ी में थावर नदी की बाढ़ के कारण हुए फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने एसडीएम नैनपुर रीता डहेरिया को बाढ़ से हुए फसल नुकसान की समस्त जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डॉ जटिया ने एसडीएम को नैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत बाढ़ से हुए नुकसान की समस्त जानकारी बिन्दुवार भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने थावर नदी के किनारे बसे गांवों एवं अतिवृष्टि के कारण हुई आपदा आदि की भी जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अपने निरीक्षण के तहत पिंडरई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतरिया भी पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को केन्द्रीय जांच दल के द्वारा नुकसान से संबंधित चाही गई जानकारी को तैयार कर अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुकासखुर्द, बन्नार, सुखराम, सिंगपुर, हाथीतारा रैयत आदि गांवों में हुए फसल नुकसान एवं आपदा का दौरा किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जांच दल को दी जाने वाली समस्त जानकारी को तैयार रखा जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से फसल नुकसान से संबंधित चर्चा की। इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम, सहायक आयुक्त डीडीए, सहायक आयुक्त विजय तेकाम, एसडीएम निवास आशाराम मेश्राम तथा संबंधित उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो