scriptसीएलसी के तहत भरी जाएंगी कालेजों की खाली सीट | Colleges vacant seats will be filled under CLC | Patrika News

सीएलसी के तहत भरी जाएंगी कालेजों की खाली सीट

locationमंडलाPublished: Aug 07, 2019 11:20:40 am

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण

colleges-vacant-seats-will-be-filled-under-clc

सीएलसी के तहत भरी जाएंगी कालेजों की खाली सीट

मंडला। प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रवेश की उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रक्रिया के तीसरे चरण में वाणिज्य, विज्ञान व कला संकाय के प्रथम वर्ष में छात्रों को मनचाहे कॉलेज में प्रवेश पाने का तीसरा मौका 5 अगस्त से शुरू हो गया है। कॉलेज लेविल काउंसलिंग (सीएलसी) में ऑनलाइन आवेदन के साथ मिलेगा। खास बात है कि मप्र शासन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश में दस प्रतिशत स्थान आरक्षित करने के साथ-साथ प्रदेश भर के कॉलेजों में सभी संकायों की कक्षाओं में 26 प्रतिशत सीटों का इजाफा किया है। शासन के इस छात्र फैसले का लाभ प्रदेश भर के विद्यार्थियों को इस तीसरे राउंड में कम अंकों के बाद भी मनचाहे कॉलेज में प्रवेश के साथ मिल सकता है। रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ही तीनों संकायों के स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में अभी भी लगभग 25 प्रतिशत सीटें खाली हैं। दूसरे चरण में प्रवेश सूची छोटी आने के कारण तीनों संकायों में प्रवेश का कट ऑफ काफी ऊपर अटक गया था। जिससे कुछ कम अंक वाले विद्यार्थियों में चिंता देखने को मिल रही थी। लेकिन शासन द्वारा 26 प्रतिशत सीटों को बढ़ाए जाने के बाद अब इन खाली सीटों पर काफी कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को भी मनपसंद कॉलेज में प्रवेश पाने की बहुत ज्यादा उम्मीद जग गई है।
प्रवेश के लिए कब क्या करना है
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया के मुताबिक सीएलसी राउंड में अब तक अपंजियत छात्र 5 से 13 अगस्त तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही छात्र 5 से 14 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन व मनचाहे कॉलेज या विषय के लिए रिच्वाइस करा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ऐसे छात्रों की मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश सूची 19 अगस्त को जारी करेगा। जिसमे प्रवेशित छात्रों को 20 से 27 अगस्त तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। प्राचार्य ने सभी प्रवेशार्थियों को इस समयसारिणी के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने का आव्हान किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो