scriptपुरस्कार देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह | Complex level sports competition concluded in Salvada | Patrika News
मंडला

पुरस्कार देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

मंडलाJan 13, 2019 / 08:10 pm

shivmangal singh

First goal of making students virtuous

पुरस्कार देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह

डिठौरी. संकुल केंद्र सालीवाड़ा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नैनपुर के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति संतोष तिवारी, जिला पंचायत सदस्य भगवती श्रीधर के साथ ही जनपद सदस्य बसंत मरावी, झनक लाल उइके, सरपंच शिल्पा कुड़ापे, मानवती मरावी, खुमान सिंह सिंगराम, उदय वट्टी, उमाकांत झरिया, उमेश अग्रवाल, केशव प्रसाद राय, प्रमोद श्रीवास की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजातीय कार्य विभाग मंडला के सहायक आयुक्त विजय तेकाम, सुरेंद्र वरकड़े, बीईओ नैनपुर सीएल पटैल, बीआरसीसी दिलीप शरणागत, सालीवाड़ा प्राचार्य एचएस वनवासी, पिण्डरई प्राचार्य आरएस तेकाम, एमडी सोलंकी, पाठासिहोरा प्राचार्य सुनीता श्रीवास्तव सहित तीनों संकुलों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे। अतिथियों के स्वागत के बाद कन्या माध्यमिक शाला डिठौरी की छात्राओं एवं माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया के छात्रों का लोक नृत्य तथा छात्र विवेक पड़वार, शिक्षक बसंत मरावी एवं राम सिंह मरकाम के गीतों की प्रस्तुति दी गई। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल 31 प्राथमिक शालाओं, 12 माध्यमिक शालाओं एवं 3 हाईस्कूल के लगभग 3200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें एकल एवं दलीय खेलों में विजयी हुए छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र, पुरस्कार और सील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पठार क्षेत्र में शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने एवं ६ विषयों में मास्टर डिग्री (एमए) करने के लिए हाईस्कूल सालीवाड़ा के शिक्षक सुदामा राय तथा खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनाने के लिए पीटीआई डीएस ठाकुर को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले अतिथि शिक्षक पूजा जैन, मनोज सैयाम, अनेश यादव, नंदलाल यादव, नंदू तेकाम को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में शिक्षक रामनाथ उइके द्वारा अतिथियों के आभार के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अमर सिंह चंदेला द्वारा किया गया। समापन समारोह के बाद सहायक आयुक्त ने तीनों संकुलों के प्राचार्यों एवं सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर पहले तो शिक्षकों से विद्यालय, संकुल एवं विकास खंड स्तर पर आने वाली कठिनाईयों और समस्याओं की जानकारी ली, फिर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी शिक्षकों से समय पर शाला आने-जाने और बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी विद्यालयों में सूई धागा, शर्ट की बटन, पेंट के हुक जैसी छोटी छोटी बुनियादी सामग्री रखकर आवश्यतानुसार बच्चों को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

Home / Mandla / पुरस्कार देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो