scriptपेंशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक | Constituent in the pension training program | Patrika News
मंडला

पेंशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक

विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

मंडलाMar 09, 2019 / 08:15 pm

Sawan Singh Thakur

Constituent in the pension training program

पेंशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक

मवई.मंडला। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा गुरुवार को मवई मुख्यालय में आजीविका परियोजना, तहसील कार्यालय का भुमि पूजन किया गया। साथ ही जनपद पंचायत प्रागंण में सामाजिक न्याय विभाग योजनान्तर्गत पेंशन हितग्राही सम्मेलन प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथी के रूप में सम्मिलित हुए। जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समस्त पेंशन योजनाओं की राशि माह मार्च पेड अप्रैल 2019 से बढ़ाकर 600 रुपए हितग्राही प्रतिमाह की गई है। अभी भी कई पेंशन हितग्राही को पात्रता अनुसार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पात्र होने के बाद भी कई हितग्राही के भुगतान असफल हो रहे हैं। जिसकी त्रुटि जल्द ही दूर करने की बात कही गई। समस्त हितग्राहियों को शासन द्वारा उनकी पेंशन राशि में की गई वृद्धि की जानकारी प्रशिक्षण सम्मलेन में दी गई। विधायक पट्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार की बहुआयामी योजना वचन पत्र में किए गए वादे लागु किए गए है व सतत पुरे करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल सके इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर में भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए योजना तैयार है। प्रत्येक व्यक्ति को संपूर्ण जानकारी योजना से सबंधित दिया जाएगा। साथ ही लोगो के अंदर पात्र-अपात्र के भ्रम को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। पट्टा ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में राजेश्वरी मनोटिया जनपद अध्यक्ष मवई, नीरज यादव उपाध्यक्ष, संतोष रानू हरदहा अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी मवई, सुंमत्री मरकाम अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मवई, हरि कुलेश अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी मवई, अरविंद कुशराम, मुकेश भाषंत, विनोद पन्द्रे, दादू टाँडिया, सुंमत्री मरकाम अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मवई, राजेश्वरी मनोटिया जनपद अध्यक्ष मवई, धन सिंह कुंजाम, नीरज यादव उपाध्यक्ष, अरविंद कुशराम, मुकेश भाषंत, मुख्यकार्यपालन अधिकरी शंकर मरावी, विनोद पन्द्रे, दादू टाँडिया, नायब तहसीलदार पीसीओ परस्ते एंव समस्त कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Mandla / पेंशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो