मंडलाPublished: Jul 03, 2023 09:03:04 pm
Mangal Singh Thakur
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं
मंडला. शहर के बड़ चौराहा से नेहरू स्मारक और बड़ चौराहा से ही बिंझिया चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। ये दोनों मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण काम काम अभी काफी बाकी है जबकि टेंडर की शर्तों के अनुसार यह काम जून माह में पूरा कर लिया जाना था ताकि आमजनों को बरसात के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े लेकिन नपा के अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी के कारण दोनों मार्गों पर चौड़ीकरण का काम अधूरा है। अब बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में डामरीकरण कर पाना मुश्किल हो जाएगा और यदि ऐसा किया गया तो सड़क की मजबूती नहीं रह जाएगी।