scriptपार्षदों ने ही ओडीएफ नगर में लगाई आपत्ति | Councilors objected to ODF city | Patrika News

पार्षदों ने ही ओडीएफ नगर में लगाई आपत्ति

locationमंडलाPublished: Oct 12, 2019 10:40:44 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

नैनपुर नगर पालिका में हलचल

पार्षदों ने ही ओडीएफ नगर में लगाई आपत्ति

पार्षदों ने ही ओडीएफ नगर में लगाई आपत्ति

नैनपुर. खुले में शौच से मुक्त किए जाने की घोषणा के बाद ही नैनपुर नगर पालिका में हलचल मच गई है। नगर के दो पार्षदो ने ही नगर पालिका द्वारा नगर को ओडीएफ घोषित करने पर आपत्ति दर्ज कराई है। वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि नगर को ओडीएफ करना महज कागजी दावा है। विभाग एवं लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। नगर के अधिकांश वार्डो में आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं और अधिकांश हितग्राहियों के शौचालय अपूर्ण व गुणवत्ताहीन निर्माण कराए गए हैं। जिससे लोग शौचालय का उपयोग ही नही कर पा रहे। पूरे परिवार के साथ शौच के लिए बाहर जाने मजबूर है यहां तक कि कुछ शौचालय तो बनाए ही नहीं गए हैं। जबकि कागजों में शौचालय पूर्ण दिखाया जा रहा है। शौचालय का अपूर्ण रहना ठेकेदार, अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत को उजागर कर रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री ने नगर स्वच्छ बने तो देश स्वच्छ बने ऐसी सोच को लेकर महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन चलाई है। लेकिन प्रधानमंत्री की योजना को अधिकारी ठेकेदार जनप्रतिनिधि पतीला लगाते दिखाई दे रहे हैं। नगर पालिका के द्वारा नगर को ओडीएफ घोषित करने इश्तहार प्रकाशित किया है। जिस पर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद रमजान खान और वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद राजेंद्र मार्को के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। पार्षदों का कहना है कि जब तक नगर में शौचालय की जांच व नगर शौच मुक्त नहीं हो जाता तब तक नगर को ओडीएफ घोषित ना किया जाए। जिस नगरपालिका को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है उसी परिषद के 2 पार्षद ओडीएफ पर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। घोषणा को लेकर अधिकारियों का कहना है कि खुले में शौच से मुक्त की घोषणा है। सौ प्रतिशत शौचालय बनने की घोषणा नहीं है। ओडीएफ की घोषणा के लिए थर्ड पार्टी के जांच के बाद ही संभव हो पाता है। दावा आपत्ति का भी समय दिया गया है। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो