script

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में निकली साईकल रैली

locationमंडलाPublished: Jun 12, 2021 11:16:06 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्पों में किया प्रदर्शन

Cycle rally in protest against rising prices of petrol and diesel

Cycle rally in protest against rising prices of petrol and diesel

मंडला. पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 44 बार बढ़ाए गए हैं और 250 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हैं। अभी तो हमने सांकेतिक प्रदर्शन किया है यदि शीघ्र ही पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं की गई और महंगाई कम नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करेगी। यह चेतावनी दी है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने। जिनके नेतृत्व में जिले के कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न पेट्रोल पंपों में पहुंचकर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
साईकल रैली निकालकर पहुंचे पेट्रोल पंप
इस विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय नेहरू स्मारक में एकत्रित हुए और वहीं से साईकल में सवार होकर पेट्रोल पम्पों के लिए निकले। कांग्रेसियों की साइकिलों में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में नारों की तख्तियां लगी हुई थीं और सभी जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी पेट्रोल पंपों पर पहुंच रहे थे। सबसे पहले बंजर चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर कांग्रेस जनों ने जमकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद लालीपुर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक रूप से साइकिलों में पेट्रोल डलवाकर अपना विरोध जाहिर किया। इसके बाद यह साईकल रैली बस स्टैंड, चिलमन चौक, बड़ चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए पुलिस पेट्रोल पंप पहुँची जहां नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। अंत मे वापस कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर इस साईकल रैली का समापन किया गया।
ये रहे उपस्थित
उक्त विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला, संजय चौरसिया, रवि ठाकुर, सतीश झरिया, संजय तिवारी, अजय चौरसिया, सरजू तिवारी, जीतराज कछवाहा, सैयद मंजूर अली, शकुन जघेला, वंदना सोनी, रेशमा अल्वी, अनीता चंदेल, कोविद ठाकुर, कुलदीप कछवाहा, रजनीश रंजन उसराठे, आदिल खान, हनी बर्वे, शिवम तिवारी, आलोक पटेल, सिकंदर सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो