मंडला

अपनी संस्कृति पर ना होने दें अतिक्रमण

जानिए कार्यकर्ता प्रशिक्षण में डॉ चारूदत्त पिंगलै ने क्या कहा

मंडलाAug 19, 2019 / 09:17 am

Mangal Singh Thakur

अपनी संस्कृति पर ना होने दें अतिक्रमण

मंडला. विश्व में आर्थिक रूप से संपन्न अनेकानेक देश हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि वहां के निवासी विलासिता का जीवन जी तो रहे हैं किंतु अपनी वृध्दावस्था में वृध्दाश्रम का आश्रय लेना पड़ रहा है। परिवार के ही सदस्य परिजनों को संशय की दृष्टि से देखते हैं भले ही वे कितने धनवान क्यों न हो जाएं। उनके व्यक्तिगत या पारिवारिक जीवन में सुख तिनका मात्र भी नहीं है दूसरी ओर विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक भूटान है जो कि कहने को तो धन से गरीब है निर्धन है लेकिन सबसे सुखी राष्ट्र है जिसका कारण है वे अपनी संस्कृति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिए। आज भी अपनी संस्कृति के अनुरूप आचरण करते हैं। भले ही आज भी उनके घर मिट्टी और घासफूस के ही हैं किंतु उस घर में परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठक कर भोजन करते हैं और सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं। उक्त बातें हिंदू जनजागृति समिति के के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ चारूदत्त पिंगलै ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। हिंदू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन व हिंदू सेवा परिषद् मंडला के तत्वावधान में गोड़ी पब्लिक ट्रस्ट रिपटा मंडला में एक दिवसीय कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी सदस्य व पदाधिकारियों ने मां नर्मदा का पूजन किया व धर्म संस्थापना के भगवान श्री कृष्ण के तैलीय चित्र में माल्यर्पण कर किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। सदस्यों को धर्म शिक्षा का ज्ञान देते हुए हिंदू जनजागृति समिति मध्यप्रदेश, राजस्थान के समन्वयक आनंद जाखोटिया ने कहा कि आजकल घरों में बच्चे मां को मोम और पिता को डेड बोल रहे हैं जो कि सरासर हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। माता को माता और पिता को पिता ही कहा जाए। पूजन सामग्रियों में देवी देवताओं के चित्र छापना भी उनका अनादर ही है दुकानदारों से आग्रह करें कि इस तरह के चित्र वाली सामग्रियां न लाएं और निर्माताओं तक हमारा आग्रह पहुंचाएं। हिंदू सेवा परिषद् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल कनौजिया ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना से पहले हम सभी को सच्चे रामभक्त होने की आवश्यकता है। उपस्थित सभी सदस्यों का आभार हिंदू सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष डॉ संतोष कछवाहा व मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ने किया। उक्त कार्यक्रम में हिंदू जनजागृति समिति सोशल मीडिया समन्वयक प्रदीप वाडकऱे, जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव दुर्गेश ठाकुर, ब्रजेश सिहोसे, दिनेश बर्मन, नंदलाल भांवरे, अनुराग बाजपेयी, राकेश पाटिल, पवित्र भांवरे, यवन भांवरे, राकेश बैरागी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.