scriptअजीबोगरीब: टॉयलेट के लिए सरपंच सचिव पर होगी एफआईआर, जानिए क्या है वजह | Do not make toilet now Sarpanch secretary will be FIR know what is the | Patrika News
मंडला

अजीबोगरीब: टॉयलेट के लिए सरपंच सचिव पर होगी एफआईआर, जानिए क्या है वजह

 
सरंपच एवं सचिव के पर दर्ज होगी एफआईआर
 

मंडलाOct 20, 2017 / 01:32 pm

shubham singh

toilet photo

toilet photo

पत्रिका मंडला. वित्तीय अनियमितता करते हुए ग्राम पंचायत पिंडरईमाल के तात्कालीन सरपंच मुलिया बाई कुम्हरे एवं तत्कालीन सचिव कोमल सिंह पट्टा वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत पिंडरईमाल द्वारा निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा योजना अंतर्गत 121 शौचालयों के लक्ष्य विरूद्ध 35 शौचालय पूर्ण किए गए हैं। निर्माण के लक्ष्य अनुरूप कार्य संपादन नहीं करने एवं स्वेच्छाचारिता करते हुए पूर्ण रूप से राशि का आहरण करने में वित्तीय अनियमितता करते हुए राशि का आहरण किया गया। जिपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजाडांडी को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत पिंडरईमाल के तत्कालीन सरपंच मुलिया बाई कुम्हरे एवं तत्कालीन सचिव कोमल सिंह पट्टा वर्तमान सचिव पिंडरईमाल के विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें एवं ग्राम पंचायत विजयपुर में योजनांतर्गत शौचालय निर्माण की जनपद स्तरीय तीन सदस्यीय दल से भौतिक सत्यापन कराया जाकर प्रतिवेदन 26 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से भेजें।
मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता स्वीकृत

मंडला ध के पानी में डूबने से युवक की मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम वारिसान को कलेक्टर द्वारा कुल चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आदेश के अनुसार रघुवीर पिता दिबरू लाल बटटी निवासी ग्राम दौनी तहसील नैनपुर की बांध के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम वारिसान उसकी पत्नी ज्ञानाबाई को कलेक्टर सूफिया फारूकी वली द्वारा चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। राशि का भुगतान मांग संख्या 58 मुख्य शीर्ष 2245 के तहत विकलनीय होगी।
योजना के हितग्राही ने किया गृह प्रवेश

भाईबहिननाला . मवई ब्लॉक के खलोड़ी पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम हितग्राही दिलीप कुमार शिवहरे पिता लेखन लाल शिवहरे का लोकार्पण प्रवेश धनतेरस की दिन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिछिया विधान सभा के विधायक पंडित सिह धुर्वे, ग्रामपंचायत के सरपंच देव सिंह धुर्वे, सचिव चेतराम साहू, सुनील शिवहरे उपस्थित रहे। वहीं ग्राम पंचायत लालपुर में ग्रह प्रवेश के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, ग्रामीण उपस्थित रहे।

Home / Mandla / अजीबोगरीब: टॉयलेट के लिए सरपंच सचिव पर होगी एफआईआर, जानिए क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो