मंडलाPublished: Dec 25, 2022 04:14:29 pm
Mangal Singh Thakur
दौरे पर आजीविका मिशन के प्रमुख : समूह से जुड़ी महिला व किसानों से की मुलाकात
ेमोहगांव. मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएम बेलवाल व राज्य परियोजना प्रबंधक गैर कृषि गरिमा सांई सुंदरम का दो दिवसीय मंडला आगमन हुआ। ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रमुख बेलवाल ने आज मंडला जिले के मोहगांव विकसखंड का दौरा किया। बेलवाल ने मोहगाव के देवगांव ग्राम में आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा स्थापित दोना पत्तल एवं चप्पल बनाने वाली यूनिट व आटा चक्की का रिबन काटकर उद्घाटन किया।