स्कूल से गायब शिक्षिका की लगाई क्लास
मंडला
Published: March 04, 2022 08:30:25 pm
निवास। विकासखंड निवास में जिला परियोजना समन्वयक बीपी ठाकुर द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। छात्रावासों एवं बीआरसी कार्यालय में पौधारोपण किया गया। डीपीसी सर्वप्रथम प्राथमिक शाला ताकबेली का निरीक्षण किया। यहां एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली। डीपीसी ने बताया कि उन्होंने उक्त शिक्षिका से बात की, शिक्षिका ने इलाज के लिए स्कूल से बाहर होने की बात कही। डीपीसी ने शिक्षिका को नियमित स्कूल में रहकर अध्यापन कार्य कराने के लिए निर्देशित किया है।
छात्रावास में किया पौधरोपण
इसके बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोहानी का निरीक्षण कर छात्रों से अध्ययन अध्यापन के विषय में चर्चा की तत्पश्चात छात्रावास गडरा का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। माध्यमिक शाला गडरा का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से अध्ययन अध्यापन के विषय में चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। छात्रावास लुहारी में पौधारोपण कर डीपीसी वापस स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत ग्राम बस्तरा के छात्र छात्राओं को स्कूल वापस आने हेतु प्रेरित किया। माध्यमिक शाला लोहारी में बच्चों को लिखावट में सुधार करने हेतु प्रेरित किया। शिक्षकों को भवन की रंगाई पुताई कार मॉडल शाला के रूप में विकसित करने के निर्देश बीआरसी एवं प्रधानाध्यापक को दिए। तत्पश्चात कन्या माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला निवास का निरीक्षण कर शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। जनपद शिक्षा केन्द्र निवास अर्थात बीआरसी कार्यालय प्रांगण में डीपीसी द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य करने प्रबंध पोर्टल एंट्री करने दिव्यांग कंट्रोल रूम से सुचारू रूप से संचालन आदि के संबंध में एमआईएस अहसान फातिमा एमआरसी योगेश झारिया लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं बीआरसी को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बीआरसी सुनील कुमार दुबे, जन शिक्षक सेवाराम उटिए दर्शन भारतीया एवं तारेन्द्र मोहन उपाध्याय संस्थाओं के प्रधानाध्यापक एएच कुरेशी, ओपी श्रीवास्तव, सीताराम परस्ते, कोमल वरकडे सुंदर बाई परस्ते, छात्रावास अधीक्षक सावित्री मरावी देवकी पूसाम एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें