script

विकलांगता को मात दे रही द्रोपती

locationमंडलाPublished: Dec 10, 2017 11:57:21 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

हाथ से विकलांग तो पैरो से करती हैं लिखाई

Draupadi defeating disability

Draupadi defeating disability

मंडला. मवई विकासखंड के ग्राम करौंदा टोला के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत छात्रा द्रोपती धुर्वे दोनो हाथ से विकलांग हैं। बावजूद इसके उसके जज्बे से उसका अध्ययन जारी हैं। वह अपने पैर से लिखाई करती हैं। जनशिक्षा केन्द्र भीमडोंगरी के अंतर्गत उन्नयन प्राथमिक शाला करौंदा टोला के प्राथमिकशाला की द्रोपती के साथ कुदरत ने जो नाइंसाफी की हैं। और वह दोनो हाथ से विकलांग हैं। जिसे चुनौती देते 9 वर्षीय छात्रा ने कक्षा चौथी तक शिक्षा का सफर तय किया है। जन्म से विकलांग छात्रा का बांया हाथ नहीं हैं। दांया हाथ की विकलांगता इतनी हैं। कि वह ठीक से पेन भी नहीं थाम पाती बावजूद उसके हौसले और शिक्षा अध्ययन की लगन ने उसे पैर से लिखने की कला में पारंगत कर दिया है। शाला शिक्षिका चंद्रकला मरकाम के सहयोग ने उसका मनोबल बढाया हैं। शाला में उसकी उपस्थिति 100 प्रतिशत है। पढाई लिखाई में औसत दर्जे की इस छात्रा का जन्म गरीब आदिवासी परिवार में हुआ हैं। पिता बीरबल धुर्वे माता यशोदा बाई 8 वर्षीय बहन गायत्री, तीन वर्षीय भाई संदीप के साथ यह परिवार मूलभूत आवश्यकता के अभाव में जीवन यापन करने मजबूर है।
——————————————–

आदिवासी परंपरा पर होगा विचार विमर्श
बबलिया. बबलिया के समीप ग्राम मुरलापानी पडरिया वीर नारायण सोना खान बलिदान दिवस 160वां वर्षगाठ एवं चकिया पाठ बाबा जत्रा महोत्सव का 8 वां वर्ष आज मनाया जाएगा। इस अवसर निवास के गढी मुकास खुर्द गांव में गोडवाना महासभा क्षेत्रीय शाखा छपरा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के सदस्यों ने आदिवासी समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बताया गया कि कार्यक्रम का उदï्देश्य खोई हुई विरासत को पूनर्जीवित करना व रीति-रिवाज, जीवन शैली, खान पान इसे पूनर्जीवित करना है। इन्ही बातो को ध्यान में रखकर एक मंच में बैठकर चर्चा करने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हे

ट्रेंडिंग वीडियो