लाखों की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मंडला
Published: May 02, 2022 10:53:19 am
मंडला। जिले में मादक पदार्थाे के तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को दो आरोपियों के पास से करीब देड लाख की स्मैक बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष रुप से अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। थाना प्रभारी अशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को स्मैक की सूचना मिली, प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को देखकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के 2 व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। पूछताछ के दौरान संदेही ने अपना नाम हिमांशु दुबे पिता संजय दुबे उम्र 19 वर्ष, निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला एवं शाहरुख खान पिता फिरोज खान उम्र 29 वर्ष निवासी लालीपुर बाडा मंडला का होना बताया। संदेहियों से मिले मादक पदार्थ स्मैक कुल मात्रा 16 ग्राम होना पाया गया है। जप्त मादक पदार्थ स्मैक की अनुमानित कीमत एक लाख साठ हजार रूपये है। मादक पदार्थ को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष धुर्वे के नेतृत्व में उनि शक्ति सिंह यादव, उनि अमित शर्मा, दिपांशु जंघेला, जफर खान, केशव, संतराम शामिल रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें