पहले पति-पत्नी ने की लड़ाई, फिर फांसी में झूलकर एक साथ कर ली आत्महत्या
मंडला
Published: February 17, 2022 01:11:36 pm
मंडला.पिंडरई. नैनपुर थाना के पिंडरई चौकी अंतर्गत ग्राम पौड़ी में एक नवविवाहिता और उसके पति का शव पेड़ में फांसी में झूलता देखे जाने पर सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शवों को नैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी पर एसडीओपी एवं नैनपुर और पिंडरई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
रात में हुआ था विवाद
पिंडरई चौकी प्रभारी शिवशंकर रामटेकर ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 4 बजे मृतिका स्नेहलता और उसके पति संदीप झरिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। काफी देर तक विवाद की आवाज आने के बाद कुछ देर बाद संदीप अपनी पत्नी को स्नेहलता और साथ में रस्सी लेकर यह कहते हुए रवाना हुआ कि आज फांसी लगाकर मर जाएंगे। संदीप के पिता ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रूके और कुछ देर बाद जब संदीप के परिजन अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर अपने खेत में पहुंचे तो यहां संदीप और स्नेहलता खेत में लगे जामुन के पेड़ में नायलोन की रस्सी के फंदे में झूलते दिखाई दिए।
एक साल पहले विवाह
परिजनों के अनुसार स्नेहलता और संदीप का विवाह पिछले साल ही हुआ था। संदीप के दो भाई और चार बहिनें हैं, संदीप जहां खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था वहीं उसका एक भाई दूसरे शहर में जाकर मजदूरी करता है। चारों बहिनों की शादी हो चुकी है। संदीप ही अपनी बूढ़े माता-पिता का सहारा था। मृतिका स्नेहलता नवविवाहिता होने के कारण तहसीलदार द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिजनों के अनुसार स्नेहलता को 4-5 माह का गर्भ था। हालांकि पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि आखिर पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद दोनों ने ही क्यों फांसी लगाई। पिंडरई चौकी प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच के बाद कारण और साफ हो जाएगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें