जानकारी अनुसार मंडला-सिवनी मुख्य मार्ग पर थावर परियोजना कॉलोनी के ठीक सामने पानी निकासी के लिए वर्षों पूर्व एक पुलिया बनाई गई थी लेकिन इसमें कचरा का जमाव होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है। यही नहीं पुलिया के पास थावर परियोजना कार्यालय के सामने कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान खोल रखा है। दुकान में आवागमन के लिए पुलिया के पास मुरम पत्थर डाल कर रास्ता बना लिया है। जिससे पुलिया से पानी निकासी बंद हुई तो उपरी क्षेत्रों में जल भराव होना शुरू हो गया। वहीं दूसरा कारण यह भी बताया जा रहा है कि जहां से पुलिया का पानी निकलता था वह निजी भूमि है, और वर्तमान में भूमि स्वामी द्वारा वहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे भी पुलिया के आगे पानी नहीं बह पा रहा है।