scriptआबादी भूमि में मालिकाना हक दिलाने कवायद | Efforts to get ownership rights in abadi land | Patrika News

आबादी भूमि में मालिकाना हक दिलाने कवायद

locationमंडलाPublished: May 26, 2022 04:46:06 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

ड्रोन कैमरा से किया जा रहा सर्वे

आबादी भूमि में मालिकाना हक दिलाने कवायद

आबादी भूमि में मालिकाना हक दिलाने कवायद

मंडला. विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुडग़ांव में हल्का नम्बर 28 का आबादी भूमि का सर्वे कार्य किया। बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों में सालों से रहे हैं, लेकिन उनके पास अपने घर का ही मालिकाना हक नहीं है। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही आबादी के घरों का सरकारी रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर अब ड्रोन के माध्यम से जिले भर में एक-एक गांव और एक-एक घर का सर्वे किया जाएगा। इससे रहवासियों को उसका मालिकाना हक मिल सके और इनका सरकारी रिकार्ड भी तैयार हो जाए। भारत सरकार की स्वामित्व योजना में शुरू किए इस कार्य का उद्देश्य ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण आबादी का सर्वे करते हुए नक्शे के आधार पर संपत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है। इस योजना से ग्रामीणों की संपत्ति का सरकारी रिकार्ड होने के साथ ही पंचायतों को संपत्तियों की स्पष्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। व्यक्ति जहां रह रहा है, उसे उस जगह का मालिकाना हक दिया जाए। इसके लिए स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है। सर्वे के बाद लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। इससे लोग जमीन के मालिक तो बनेंगे ही, उन्हें बैंक से ऋण प्राप्त करने में भी सुविधा होगी। सर्वे के दौरान पटवारी सुडग़ांव लक्ष्मण सिंह मरावी, कोटवार गाया दास सोनवानी, कोटवार बशोरी दास सोनवानी, कोटवार रविन्द्र कुमार इन्द्रमेन मार्को, संदीप सैयाम आदि उपस्थित रहे। अब ड्रोन के माध्यम से जिले भर में एक-एक गांव और एक-एक घर का सर्वे किया जाएगा। इससे रहवासियों को उसका मालिकाना हक मिल सके और इनका सरकारी रिकार्ड भी तैयार हो जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो