हो रहा यातायात बाधित, नागरिक परेशान
मंडला
Published: April 25, 2022 04:31:31 pm
मंडला. शहर के कई मौहल्लों में सड़क में बीचों बिच खड़े विद्युत पोल हादसों को न्यौता दे रहे है। संबंधित विभाग को इस सम्बन्ध में कई बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सड़क के बीच में खड़े बिजली के पोल व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां बिजली के खंबे सड़क के बीच में इस तरह लगे हुए हैं जिनसे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि कई बार अचानक इन खंबों से टकराकर दुर्घटनाएं होती रहती है। बीच सड़क सीना ताने खड़े ऐसे बिजली के पोल कई स्थानों में सालों से लगे हुए हैं जिन्हें यदि वहां से हटाकर अन्यत्र लगा दिया जाता है तो उससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी न के बराबर रह जाएगी।
अतिक्रमण हटाकर खंबों को हटाना भूले
शहर के हृदय स्थल उदय चौक से बुधवारी मार्ग में कुछ सालों पहले यहां सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाए गए थे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही यहां कई दिनों तक चली थी। कई लोगों द्वारा यहां पहले से सकरी सड़क में अतिक्रमण कर उंची-उंची बिल्डिंग बना ली गई थी, जिन्हें प्रशासन ने हटा दिया था। सालों पहले इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद यहां से आवागमन तो काफी हद तक सुधर गया लेकिन सड़क के बीच में लगे बिजली के खंबों को आज तक नहीं हटाया गया है।
इस मार्ग से निकलती है शोभायात्रा और रैलियां
शहर में होने वाले किसी भी धार्मिक आयोजनों के दौरान निकाली जाने वाली शोभायात्रा या फिर कोई राजनैतिक रैली के दौरान उदय चौक से बुधवारी मार्ग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी दृष्टि से कुछ सालों पहले यहां सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमणों को हटाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाए गए लेकिन यहां सड़क के बीच-बीच में लगे बिजली के खंबे आज भी जस के तस लगे हुए हैं, यदि इन्हें यहां से हटा दिया जाता है या फिर किनारे लगाए जाते हैंए तो इस मार्ग से लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा। शहर का हृदय स्थल कहलाने वाले उदय चौक में लगे ट्रांसफार्मर से इस महत्वपूर्ण चौक की चौड़ाई कम हो रही है। यदि इसी यहां से हटा दिया जाता है तो इस महत्वपूर्ण चौराहे की चौड़ाई में इजाफा हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को चाहिए कि प्रमुख सड़कों के बीच में ऐसे बिजली के खंबों को चयनित कर उन्हें व्यवस्थित किया जाए। जिससे सड़क में आवागमन सुधरेगा, सड़क की चौड़ाई में इजाफा होगा, इसी के साथ सड़क के बीच में लगे बिजली के खंबों से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होगी।
वर्जन
संबंधित निकायों की जिम्मेदारी होती है कि वे आवश्यकतानुसार सड़कों के बीच में लगे बिजली के खंबों को व्यवस्थित जगह में लगवाएं।
शरद बिसेन, कार्यपालन यंत्री, एमपीईबी
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें