मंडलाPublished: Sep 21, 2023 05:38:20 pm
Sanjana Kumar
Elephants Vacation : हाथियों के इस झुंड में सवा साल के लिटिल एलिफेंट समेत, सबसे उम्रदराज 78 साल का हाथी भी यहां मस्ती के अंदाज में नजर आ रहा है। हाथियों की ऐसी मौज-मस्ती के नजारे देख आपका भी दिल कह उठेगा वाह...
Elephants Vacations: आजादी किसे पसंद नहीं होती...जिसे मिल जाए उसकी तो मौज ही हो जाती है। जो मन चाहे करो, खुलके जियो, कुछ इसी अंदाज में हैं इन दिनों मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में रहने वाले हाथी। करीब 18 हाथियों का झुंड यहां जंगल से बाहर आजाद घूम रहा है। मनचाही मस्ती कर रहा है। जंगली खाने से इतर कुछ शाही मेहमाननवाजी का लुत्फ ले रहा है। हाथियों के इस झुंड में सवा साल के लिटिल एलिफेंट समेत, सबसे उम्रदराज 78 साल का हाथी भी यहां मस्ती के अंदाज में नजर आ रहा है। हाथियों की ऐसी मौज-मस्ती के नजारे देख आपका भी दिल कह उठेगा वाह...