मंडला

जीएसटी के विरोध में संपूर्ण जिला बंद

दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया आक्रोश

मंडलाFeb 27, 2021 / 09:12 am

Mangal Singh Thakur

Entire district closed in protest against GST

मंडला. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स- कैट द्वारा जीएसटी के जटिल प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी को सम्पूर्ण भारत बंद का आव्हान किया गया जिसके तहत कैट द्वारा जिले के व्यापारियों से मंडला बंद का आव्हान किया गया। जिले के सभी व्यवसाइयों ने जीएसटी कराधान प्रणाली की निराशाजनक, जटिल प्रणाली एवं ऑनलाइन व्यापार के विरोध में संपूर्ण रूप से मंडला बन्द कर इस विरोध को सफल बनाया। व्यापारियों ने बताया कि 4 वर्षों में जीएसटी में लगभग 950 संशोधन लाए गए हैं। कोई भी संशोधन लाने से पहले व्यापारियों से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की गई और न ही जीएसटी को लेकर व्यापारियों की परेशानियों को जानने का प्रयास किया गया। प्रत्येक दिन एक नया प्रावधान लागू किया जा रहा है जिसका पालन बेहद मुश्किल भरा है। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में जीएसटी को जो स्वरुप दिया गया है उसकारण अब व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इसके विरोध में पूरा व्यापारी वर्ग एकजुट हो रहा है।
सौंपा ज्ञापन
कैट के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। कैट के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि जीएसटी कराधान की सबसे निराशाजनक, बिगड़ते स्वरूप और जीर्ण स्थिति की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षण कराने के लिए कैट द्वारा भारत बन्द का आव्हान किया। इसके तहत कैट की मंडला इकाई द्वारा सभी ट्रेडों के व्यवसाइयों ने जीएसटी की जटिल प्रणाली एवं ऑनलाइन व्यापार के विरोध में मंडला बन्द कर इस विरोध को सफल बनाया। ज्ञापन सौंपने के बाद कैट के जिला महासचिव अनिल दुबे ने सभी व्यवसाइयों का आभार व्यक्त किया।

Home / Mandla / जीएसटी के विरोध में संपूर्ण जिला बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.