कार्य मे लापरवाही बरत रहे मूल्यांकनकर्ता
अंतिम दौर में चल रहा मूल्यांकन का कार्य
मंडला
Published: April 04, 2022 12:21:19 pm
मंडला. कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की कॉपियों का मूल्यांकन अंतिम दौर पर पहुंच गया है लेकिन अब तक कई विषयों के मूल्यांकनकर्ता कॉपी जांचने के लिए नहीं पहुंचे हैं, जबकि 10 अप्रैल तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जो शिक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं उन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा नोटिस तो दिया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके कुछ मूल्यांकनकर्ता कॉपी जांचने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे समय रहते मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। अब शिक्षकों की निर्वाचन में भी ड्यूटी भी लगा दी गई है।
इसलिए नहीं पहुंच रहे मूल्यांकनकर्ता
एक ओर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकन के लिए पहुंचने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षकों ने बताया कि उन्हें एक साथ कई दायित्व सौंप दिए गए हैं। शिक्षकों को निर्वाचन कार्य के तहत बीएलओ, प्राधिकृत कर्मचारी बनाया गया है। पहले कक्षा 10वीं, 12 वीं की परीक्षाओं में शिक्षक व्यस्त थे, अब उनकी ड्यूटी कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाओं में लगा दी गई है। बाकि बचे शिक्षकों को बोर्ड पैटर्न पर हो रही 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। इतना ही नहीं 10 वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब 28 मार्च से 11 वीं की कक्षाएं भी लगना शुरू हो गई है। अब ऐसे में शिक्षक आखिर करें तो क्या करें?
इतना हुआ मूल्यांकन
मूल्यांकन केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार कक्षा 12 वीं की 90 हजार कॉपियों में से 82 हजार कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। बताया गया कि कक्षा 12 वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 201 शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों के विषय शिक्षक शामिल हैं। इसी तरह कक्षा 10 वीं की 57 हजार कॉपियों में 45 हजार कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। कक्षा 10 वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में 142 शिक्षक लगे हुए हैं।
इन विषयों का मूल्यांकन हो रहा प्रभावित
मूल्यांकन केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार कक्षा 12 वीं का हिन्दी, रसायन, राजनीति शास्त्र और कक्षा 10 वीं के अंग्रेजी विषय की कॉपियों की जांचने के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं जिससे विषयों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मूल्यांकन शास उमावि स्कूल क्रमांक 02 को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं की करीब 1 लाख 47 हजार कॉपियां मिली थी जिसमें अब करीब 20 हजार कॉपियों का मूल्यांकन शेष है और 10 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा भी करना है, ताकि समय रहते बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो सके।

कार्य मे लापरवाही बरत रहे मूल्यांकनकर्ता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
