पानी की निकासी व्यवस्था हो
बताया गया है कि नगरीय निकाय के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के चलते अभी नाली या सीसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है लेकिन समस्या कई सालों पुरानी है पिछले ढाई साल से वर्तमान पार्षद और सीएमओ के जानकारी में है इसके बाद भी नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि नगरीय निकाय नाली का सुधार कार्य करा सकती है इसके साथ रूटीन में सफाई की व्यवस्था बना सकती है जिससे लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़ें। अधिकारियों, पार्षद को जानकारी होने के बाद भी ध्यान ना दिए जाने से समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। इस क्षेत्र के रहवासी मुसीबत का सामना कर रहे है।
घरों में घुस जाता है पानी
करीब सौ से ढाई सौ मीटर लंबाई की नाली नगरीय निकाय की इंजीनियरिंग एक नमूना है। आलम यह है कि सड़क किनारे की यह नाली का आधे हिस्सा में गंदा पानी उल्टी दिशा में बहता है। एक ओर जिन रहवासियों के घर की नींव ऊंचाई कम है वहां बारिश के दिनो में गंदा पानी घरो में प्रवेश कर रहा है। यह समस्या कई सालो से है लेकिन रहवासियों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर लोगो में रोष देखा जा रहा है।