आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच
मंडला
Updated: January 22, 2022 07:35:37 pm
मंडला। जिला का एकमात्र महल मोतीमहल में लोगों ने धन की लालसा के तहत खुदाई के लिए सेंध लगा दी। जिसके चलते महल की सुरक्षा व्यवस्था पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए है। जानकारी के अनुसार देश और प्रदेश मे ख्याति प्राप्त रामनगर का मोतीमहल जो कीं गौड शासक राजा ह्दय शाह के नाम पर जाना जाता हैं जो की राष्ट्रीय धरोहर हैं। यहा दूर-दूर से पर्यटक इस महल के दीदार के आते हैं वही इस महल के पास लगातार राजनीतिक प्रशासनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। इस स्थल पर प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री भी पहुंच चुके हैं। लेकिन अब यह महल सुरक्षित नही हैं हाल ही मै इस मोतीमहल के अंदर एक घटना क्रम हुआ हैं। जिसे लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश हैं। ग्रामीणो का कहना हैं कि गाँव के ही एक स्थानीय व्यक्ति के साथ कुछ 10 से 15 लोग प्रवेश किए और कुंड नुमा तालाब के पास पूजा अर्चना कर महल के नीचे फावड़ा गैंती लेकर झरने के पास पहुचे और खुदाई शुरू कर दी जैसे ही चौकीदार को आभास हुआ वह नीचे गया तो देखा कीं झरने के नीचे खुदाई की जा रही है। चौकीदार के पहुंचते ही खुदाई कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी चौकीदार ने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को दी। चौकीदार नोखेलाल और ग्रामीण अजय झारिया ने बताया कि रामनगर किले को लेकर पौराणीय मान्यता है कि यहां सोने की बारिश हुई थी जिसके चलते लोगों को यकीन है कि यहां पर्याप्त मात्रा में धन छिपा हुआ है। जिसके चलते यह लोग महल के अंदर धन प्राप्त करने के उद्देश्य से खुदाई करने पहुंचे थे ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो ग्रामीण घेराव करेंगे।
वर्जन
ग्राम के कुछ लोगों के साथ बालाघाट के लोगों ने महल के अंदर धन पाने की चाह में खुदाई की है। आरोपियों को चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।
गजेन्द्र सिंह कवर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें