scriptExcellent performance by the students of Montfort Higher Secondary | मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन | Patrika News

मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

locationमंडलाPublished: Nov 19, 2022 01:00:57 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

विवेक ज्योति हाई स्कूल के मध्य संपन्न

मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मंडला. जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के भूतपूर्व छात्रों के संगठन जेसोबा द्वारा संचालित इस वर्ष की जेसोबा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारतीय स्टेट बैंक मंडला एवं इंटेक मंडला के सहयोग से मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला एवं विवेक ज्योति हाई स्कूल के मध्य संपन्न हुई। उप प्राचार्य, ब्रदर आनंद के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ जेसोबियन सुनील कुमार अग्रवाल के विशिष्ठ आतिथ्य एवं अध्यक्ष जेसोबा एके शुक्ल की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विवेक ज्योति हाई स्कूल से श्रेया नंदा, साक्षी यादव एवं मुस्कान बरमैया तथा मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला से अनिकेत रघुवंशी, आकर्ष मनीष दुबे एवं अभीजीत सिंह परिहार ने सहभागिता की। ट्रांसफ्रेबल, नॉन ट्रांसफ्रेबल एवं रेपिड आंसर तीन चरणों में संपन्न इस आयोजन में वरिष्ठ जेसोबियन सुनील कुमार अग्रवाल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी एवं ए के शुक्ल के साथ छात्रों से समसामयिक विषयों से संबंधित प्रश्न पूंछे। मोंटफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल करते हुए द्वितीय चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में विद्यालय की शिक्षिका काजल पांडेय ने अतिथियों का परिचय दिया। तत्पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एके शुक्ल ने कहा कि जेसोबा द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में शैक्षिक व शैक्षेश्रर गतिविधयों को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा हैं। उप प्राचार्य ब्रदर आनंद ने जेसोबियन के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत का महत्व नहीं है वरन् महत्व इस बात का है कि इसके माध्यम से छात्र स्वयं का आकलन कर पाते हैं कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। सुनील अग्रवाल ने कहा जेसोबा संस्था चाहती है कि छात्रों का सामान्य ज्ञान परिपक्व हो इसलिए अपने कार्यक्रम में हम बहुविकल्पी प्रश्न नहीं पूंछते। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका काजल पांडे ने किया। आयोजन में स्थानीय विद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त शिक्षक आशीष पांडे एवं जितेश नायर उपस्थित हुए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.