scriptताकि सहजता से मिले जिला मुख्यालय की सुविधाएं | Facilitated District Headquarters Facilities | Patrika News

ताकि सहजता से मिले जिला मुख्यालय की सुविधाएं

locationमंडलाPublished: Apr 07, 2018 11:23:28 am

Submitted by:

shivmangal singh

नैनपुर को जिला बनाने सौंपा ज्ञापन

Facilitated District Headquarters Facilities
नैनपुर. नैनपुर को जिले का दर्जा दिलाने के लिए एनजीओ प्रकोष्ट नैनपुर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी दौरा कार्यक्रम में नैनपुर को जिला बनाने के लिए घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक नैनपुर को जिला बनाने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि नैनपुर रेलवे का जंक्शन है एवं खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है नैनपुर से लगे जनपद पंचायत क्षेत्र केवलारी, घंसौर, धनोरा एवं परसवाड़ा का मध्य बिंदू नैनपुर है जो कि इन जनपद क्षेत्रों की सीमा से लगा हुआ है। इन क्षेत्र के निवासी नैनपुर में उपचार, शिक्षा एवं रोजगार के लिए आते हैं। सिवनी जिले का जनपद क्षेत्र घंसौर, केदारपुर, पददीकोना, शिकारा अपने जिला मुख्यालय से लगभग १२५ किलोमीटर दूर है। उसकी ग्राम पंचायतें १२५ से १८० किमी दूरी पर है। जो कि नैनपुर से मात्र १२ से ४० किलोमीटर के अंदर आती है। केवलारी, उगली, पांडियाछपारा, छींदा, सुनहरा, खेररांजी अपने सिवनी जिला मुख्या से ५२ से १२० किमी की दूरी पर है। बालाघाट जिले की जनपद पंचायत परसवाड़ा, बारिया, चंदना, नोटा बोदा अपने वर्तमान जिला मुख्यालय से ५० से १२० किमी की दूरी पर है। जिला मुख्यालयस से अधिक दूरी के कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। छोटे क्षेत्रफल एवं भोगोलिक आधार को दृष्टिगत रखते हुए नैनपुर जिला बनाबर जनपद क्षेत्र केवलारी, धनोरा, घंसौर एवं परसवाड़ा का समावेश किया जाए। ताकि शिक्षित, बेरोजगार, श्रमिकों को समय-समय पर सुलभ अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं जिला मुख्यालय बनने से सहजता के साथ प्राप्त होगी। स्वैच्छिक समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा एनजीओ प्रकोष्ट के माध्यम से नैनपुर को जिला बनाने की मांग की गई है।
————————————–

विधायक कप में पहुंची 40 टीम
बम्हनीबंजर. मंडला विधानसभा क्षेत्र के नैनपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत राम देवरी दो दिवसीय विधायक कप का आयोजन किया गया। जिसमें समापन कार्यक्र में विधायक संजीव उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों की लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें आज ग्राम राम देवरी एवं घुरवाड़ा के बीच फाइनल मैच खाला गया। गयाराम देवरी ने मैच जीत कर विधायक कप में विजय हासिल की। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम में रंजीत उइके, पनकु उइके, ऋषी रॉय, कल्याण सिंह , सरपंच घुरवाड़ा, सुनील उइके सरपंच चिचौली, प्रहलाद परते सरपंच रामदेवरी, लक्ष्मण सिंह नरेटी, गोप सिंह, प्रहलाद उइके, शेलेन्द्र बैरागी अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। खेल गतिविधियों में आकाश खत्री, श्रीकांत श्रीवात्री, पंकज उसराठे, अरुण कछवाहा, अशोक कछवाहा आदि का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो