मंडलाPublished: Nov 20, 2022 11:38:27 am
Subodh Tripathi
प्रदेश इस बेटी पर फर्क महसूस कर रहा है, महज 17 साल की बेटी पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गई है।
मंडला. गांव की पगडंडियों और उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलकर बढ़ी हुई किसान की एक बेटी ने ऐसा कमाल किया है, जिससे पूरा प्रदेश इस बेटी पर फर्क महसूस कर रहा है, महज 17 साल की इस बेटी ने फुटबॉल के मैदान में गोल दागकर न सिर्फ सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिया, बल्कि खुद प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गई है। आईये जानते कौन है ये एमपी की बेटी।