scriptFarmer's daughter became MP's first professional footballer | किसान की बेटी बनी एमपी की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर | Patrika News

किसान की बेटी बनी एमपी की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर

locationमंडलाPublished: Nov 20, 2022 11:38:27 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

प्रदेश इस बेटी पर फर्क महसूस कर रहा है, महज 17 साल की बेटी पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गई है।

किसान की बेटी बनी एमपी की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर
किसान की बेटी बनी एमपी की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर

मंडला. गांव की पगडंडियों और उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलकर बढ़ी हुई किसान की एक बेटी ने ऐसा कमाल किया है, जिससे पूरा प्रदेश इस बेटी पर फर्क महसूस कर रहा है, महज 17 साल की इस बेटी ने फुटबॉल के मैदान में गोल दागकर न सिर्फ सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिया, बल्कि खुद प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गई है। आईये जानते कौन है ये एमपी की बेटी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.